Mother’s Day 2023 Best Gifts Ideas: ‘मदर्स डे’ पर अपनी मां को दें यें कमाल के गिफ्ट्स

Mother’s Day 2023 Best Gifts Ideas: ‘मदर्स डे’ पर अपनी मां को दें यें कमाल के गिफ्ट्स

Mother’s Day 2023 Gift Ideas: मदर्स डे हर साल मई के दूसरे संडे को मनाया जाता है, यह इस साल 14 मई को मनाया जाएगा। भारत सहित दुनिया के कई देशों में इसे सेलिब्रेट किया जाता है। इस स्पेशल मौके पर लोग अपनी मां को खुश करने और उन्‍हें स्‍पेशल फील करवाने के लिए उन्हें कुछ खास गिफ्ट देते हैं। हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स ऑप्‍शन बता रहे हैं जो आप अपनी मां को इस मदर्स डे पर जरूर दे सकते हैं।

Mother’s Day 2023 Gift Ideas

हैंडबैग- इस Mother’s Day पर आप अपनी मां को अच्छा सा हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं।

फिटनेस एक्टिविटी ट्रैकर– मां की सेहत को ध्यान में रखते हुए आप अपनी मां को फिटनेस एक्टिविटी ट्रैकर गिफ्ट कर सकते है।

ज्वेलरी बॉक्स- ज्वेलरी बॉक्स भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है अपनी मां को इस मदर्स डे पर गिफ्ट करने के लिए।

साड़ी- मदर्स डे पर आप अपनी मां को सुंदर साड़ी गिफ्ट कर सकते है, यह उन्हें काफी पसंद आएगी।

गिफ्ट कार्ड- मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए गिफ्ट कार्ड पर कोई गाना या चार लाइन लिखकर अपनी फीलिंग साझा कर सकते हैं।

नया फोन- अगर आपकी मां का फोन पुराना हो गया है तो आप उन्हें एक नया फोन खरीद कर गिफ्ट कर सकते हैं।

बैंगल्स- आप अपनी मां को सुंदर सी चूडियों का कोई सेट गिफ्ट कर सकते है।

रिंग, ईयररिंग्स- आप कोई सुंदर सी अंगूठी व ईयररिंग्स भी गिफ्ट कर सकते है।

फोटो फ्रेम- मां के साथ बीताया हर लम्हा खास होता है। आप अपनी और उनकी किसी तस्वीर को फ्रेम करवाकर इस मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते है.

कॉस्मेटिक- सभी महिलाओं को लिपस्टिक, क्रीम, काजल, आईलाइनर जैसे कॉस्मेटिक इस्तेमाल करना काफी पसंद होता है। आप यें सब आइटम भी अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं।

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *