About Us
पत्रकारिता की दुनिया में दिनोंदिन कई गलत प्रचलन सामने आ रहे हैं। जैसे खबरों को गैर-जरूरी तरीके से संपादित करना, पेड न्यूज, निजी संबंधों के लाभ के लिए कुछ खबरों को चलाना आदि। मीडिया संस्थान अब खबर तक पहुंचना नहीं चाहते, इसके उलट, उन्होंने पत्रकारिता की आड़ में व्यापारिक समझौते करने शुरू कर दिए हैं, कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं और खबरें जनता तक पहुंचती ही नहीं हैं क्योंकि मीडिया संस्थान उन्हें किसी व्यक्ति या संस्था विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सामने लाना ही नहीं चाहते। धीरे-धीरे ही सही पर जनता भी इस बात को समझने लगी है कि पत्रकारिता खतरे में पड़ रही है। आमजन का मीडिया पर विश्वास कम हो रहा है। वही मीडिया जो लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ होने का दम भरता था, अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है।
साल 2021 में ‘सच भारत’ के अस्तित्व में आने की यही वजह है। ‘सच भारत’ जनता से सरोकार रखने वाली खबरों को प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश खबरों के असल स्वरूप को बिना किसी का पक्ष लिए पाठकों तक पहुंचाने की है। हम राजनीति, खेल, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, बिजनेस जैसे क्षेत्रों से लेकर समाजिक सरोकार रखने वाली खबरों को आप तक पहुंचाने का भरसक प्रयास करते हैं। प्रतिष्ठित संस्थानों से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त पत्रकार ‘सच भारत’ के जरिए आप तक दिन की बड़ी खबरें लाने के लिए हमेशा सक्रिय हैं। हमारी एकमात्र प्राथमिकता खबरों के ‘सच भारत’को उजागर करना है।
इस उद्देश्य की तरफ ये हमारा छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण कदम है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।