योगा करते करते धड़ाम से मुंह के बल गिरीं सारा…एक बच्चे ने बिगाड़ा पूरा खेल, देखें वायरल Video
Sara Was Absorbed In Yoga: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा जेन डियाज (sara jane dias) ने योगा करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है। जहां वो योगासन करने के लिए खुद को बैलेंस कर ही रहीं थीं तभी पीछे से एक बच्चा दौड़ता हुआ आता और सारा जमीन पर धड़ाम से गिर गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन दिया ‘ऊप्स’।
View this post on Instagram
sara was absorbed in yoga,sara jane dias new video,sara jane dias viral video,sara jane dias new post,sara jane dias instagram,सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो,सारा गिरीं जमीन पर,योग करती दिखीं सारा,सारा जेन डियाज का योग वीडियो,सारा जेन डियाज का वायरल वीडियो,सारा जेन डियाज इंस्टाग्राम पोस्ट,
bollywood news,viral video,trending video,yoga