Pornography Case: व्हाट्सएप चैट से हुआ Raj Kundra का पर्दाफाश, Hothit App से जुड़ी थी Gehana Vasishth

Pornography Case: व्हाट्सएप चैट से हुआ Raj Kundra का पर्दाफाश,  Hothit App से जुड़ी थी Gehana Vasishth

पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें एप पर अपलोड करने के मामले में हिरासत में चल रहे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को लेकर पल पल नई जानकारी सामने आ रही है।

Mumbai Crime Branch लगातार Raj Kundra को लेकर नए खुलासे कर रही है। Raj Kundra के WhatsApp Chat से भी बहुत सी चौंकाने वाले बात सामने आई है।

बता दें कि Raj Kundra का नाम उनकी ही कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर Umesh Kamat ने लिया था जिसे फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।

वहीं उमेश की गिरफ्तारी से पहले क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री Gehana Vasishth को भी गिरफ्तार किया था।

जब गहना की गिरफ्तारी हुई तो धीरे धीरे उसके तार Raj Kundra से जुड़े पाए गए। उनकी गिरफ्तारी से इस केस में वांटेड आरोपी Yash Thakur ने एक शख्स के साथ WhatsApp Chatting की थी।

पूरी चैटिंग में बात ये थी कि किसी भी तरह से Gehana Vasishth को पुलिस हिरासत से बाहर निकाला जाए वरना वो सबकी पोल खोल देगी। अब ये चैट लीक हो गई है।

7 फरवरी 2021 के एक चैट में यश कहते हैं कि, ‘गहना गिरफ्तार हो गई है, मुझे उसे छुड़वाने के लिए आठ लाख रुपये चाहिए हैं। इस पर जवाब आता है कि बैंक से पैसे निकालेंगे कैसे? अभी उसका मोबाइल बंद दिख रहा है। आप खुद ही बताओ क्या करें? उसी चैट में यश ठाकुर ने गहना की गिरफ्तारी से जुड़े न्यूज लिंक भेजे थे।

वहीं चैट में उमेश कामत कहते हैं कि, मैं सोच रहा हूं कि एक महीने के लिए शिमला चला जाऊं। वहां जाकर शूटिंग भी कर लूं’। इसके जवाब में यश ने कहा कि,  ‘ये बेस्ट है। तुम सेफ रहोगे तो मेरे दिमाग में शांति रहेगी’। वहीं दूसरा शख्स कहता है- ठीक है फिर मैं भी निकलता हूं’। बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने गहना वशिष्ठ को पोर्नोग्राफी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। जिसके बाद गहना वशिष्ठ का बयान आया है कि वो अभी मुंबई से बाहर हैं इसलिए आज हाजिर नहीं हो सकती हैं। साथ ही गहना ने आश्वासन दिया है कि वो मामले की जांच में पुलिस का पूरा समर्थन करेंगी।

दूसरी तरफ राज कुंद्रा हमेशा से ये कहते आ रहे थे कि ब्रिटेन में रजिस्टर्ड केनरिन कंपनी से उनका कोई वास्ता नहीं है और उसके डायरेक्टर उनके रिश्तेदार प्रदीप हैं, लेकिन व्हाट्सएप चैट में इस बात का भी खुलासा हो गया कि कुंद्रा केनरिन कंपनी में पार्टनर हैं।

बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच के आरोपों के मुताबिक केनरिन वो कंपनी है जहां से पोर्न वीडियो अपलोज किए जाते थे। ये वीडियो मुंबई स्थित राज की कंपनी वियान इंड्स्ट्रीज कंपनी से लंदन भेजे जाते थे। पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है कि राज कुंद्रा इस घिनौने रैकेट के मास्टरमाइंड हैं। पुलिस का कहना है कि राज ने ना सिर्फ ‘हॉटशॉट्स’ () एप की शुरुआत की, बल्कि जांच की भनक लगते ही 2019 में इस एप को अपने जीजा प्रदीप बख्शी की लंदन वाली कंपनी केनरिन को बेच भी दिया था।

 

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *