Trish Kar Madhu: Private Video के बाद अब त्रिशाकर मधु के इस पोस्ट ने उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Trish Kar Madhu: Private Video के बाद अब त्रिशाकर मधु के इस पोस्ट ने उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

trisha kar madhu viral full video download : भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु का वायरल वीडियो लिंक (Trisha Kar Madhu Viral Video Link Download) लीक होने के बाद अचानक से वह सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल तृषा का अपने बॉयफ्रेंड (Trisha Kar Madhu BF Video) के साथ प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था जिसमें दोनों आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे थे.

Trisha Kar Madhu Private Video

यह वीडियो वायरल होने के बाद तृषा (Trisha Kar Madhu) कई दिनों तक सोशल मीडिया से गायब रही थीं और अब वह एक बार फिर से वापसी करने लगी हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक भावुक वीडियो साझा किया है जिसमें वह काफी इमोशनल होती हुईं नजर आ रही हैं.

Trisha Kar Madhu Post

इस वीडियो को शेयर करते हुए तृषा (Trisha Kar Madhu) ने लिखा है, जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते है. बहादुर वो कहलाते है जो हार निश्चित हो, फिर भी मैदान नहीं छोड़ते हैं. तृषा (Trisha Kar Madhu) ने लिखा- और कितना गंदा बोलना है बोलिए सब स्वीकार है सिर झुका कर. समय आपका, बारी आपकी है. इसलिए खेल भी आप ही खेलो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trisha Kar Madhu (@trishakarmadhuofficial)

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा (Trisha Kar Madhu) कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं और काफी वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. हालांकि उनका इंटीमेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जैसे उनके करियर पर फुल स्टॉप सा लग गया. तृषा (Trisha Kar Madhu) ने उस वक्त कहा था कि उनका ये वीडियो उनका करियर बर्दाद करने के लिए जान बूझकर लीक किया गया है.

admin

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *