Anil Kapoor ने फ़िल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 40 साल ,बताया बॉलीवुड में 4 दशकों में क्या नहीं बदला

– ज्योति मिश्रा
बॉलीवुड के एवरग्रीन अनिल कपूर आज फिल्म इंडस्ट्री 40 साल पूरे किए। अनिल कपूर ने कमाल के प्रदर्शन दिए है और ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलियनेयर की वैश्विक रिलीज के साथ देश को गर्व से भर दिया था । 80 के दशक के मिस्टर इंडिया से लेकर 2023 में द नाइट मैनेजर तक उनका सफर शानदार रहा है ।
बात अगर एक्टिंग की की जाए तो इनमें इनका कोई तोड़ नहीं।
Anil Kapoor की मोनोक्रोम तस्वीरें
एवरग्रीन कलाकार Anil Kapoor ने अपने आज तक के फिल्मी जर्नी की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की, “4 दशकों में जब मैं आसपास रहा, विचार धारा बदल गई है, प्रतिभा बदल गई है, स्वाद बदल गया है और दर्शक निश्चित रूप से बदल गए हैं । एक चीज़ जो नहीं बदली है, वह है कड़ी मेहनत, दृढ़ता और दृढ़ विश्वास, और वे पर्याप्त पुरस्कार हैं ।”
यह मोनोक्रोम तस्वीरें हमें बॉलीवुड के सुनहरे युग की याद दिलाती हैं और यह कैसे विकसित हुआ। ये तस्वीरें और पल निश्चित रूप से 80 और 90 के दशक के बच्चों को पुरानी यादें ताज़ा कर रही हैं। ये यह भी दिखाते हैं कि उन्होंने कितनी बार फिल्मफेयर सम्मान जीता है; ब्लेक एंड वाइट दिनों से लेकर एचडी वाले दिनों तक।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो द नाइट मैनेजर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया था । एक्टर ने अपने किरदार से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसके अलावा, वह दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के साथ फाइटर में और उसके बाद रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आएंगे।