Farmers Tractor March: आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों किसानों का तीसरा जत्था
भारतीय किसान यूनियन की ट्रैक्टर यात्रा बिजनौर और मेरठ से रवाना होकर आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रही है।
शनिवार को बिजनौर से निकली किसान ट्रैक्टर यात्रा (Farmers Tractor March) में सैकड़ों ट्रैक्टरों का काफिला शामिल है। इसका पहला पड़ाव जनपद मेरठ के नगर पंचायत के बहसूमा में रहा।
गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) किसान क्रांति गेट पहुंचने वाला यह सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों किसानों के साथ तीसरा जत्था है।
किसान आंदोलन का अचूक हथियार है ट्रैक्टर। बिजनौर से कल गाजीपुर बॉर्डर किसान क्रांति गेट पहुंचने वाला सैकड़ों ट्रैक्टरों और हजारों किसानों के साथ तीसरा जत्था इस बात का सबूत है कि किसान बिना मांग मनवाए हटने वाले नहीं हैं। #KisanTractorYatra pic.twitter.com/PQelqLkSKd
— Bhartiya kisan Union (@OfficialBKU) July 24, 2021
भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ईकड़ी ने बताया कि किसान ट्रैक्टर यात्रा में बिजनौर के अलावा मेरठ और गाजियाबाद के किसान भी शामिल हैं। जहां जहां से ट्रैक्टर यात्रा आती जाएगी वहां के किसान जुड़ते जाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन का कहना है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में लगातार आठ माह से हम धरना दे रहे हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी, किसान घर वापसी नहीं करेंगे।
किसानों के जो ट्रैक्टर ट्रॉली हैं उनमें किसान और भाकियू नेताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर धरना देने के लिए पूरी तैयारी की है। ट्रैक्टर ट्रॉली में रसोई गैस के सिलेंडर, गैस के चूल्हे, गेहूं का आटा, दाल, चावल, कढ़ाई और भट्टी भी रखे हुए हैं। ट्रैक्टरों में डीजल के लिए अलग से बड़ी बड़ी केन ट्रालियों में रखी हुई हैं। किसानों का कहना है कि हम पूरी तैयारी के साथ चलते हैं। जहां हमारा धरना शुरू होगा वही कढ़ाही चढ़ा दी जाती है।