#AssamMizoramBorder Dispute: हिंसक झड़प में असम पुलिस के 6 जवानों की मौत पर मनाया गया जश्न, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर किया वीडियो

#AssamMizoramBorder Dispute: हिंसक झड़प में असम पुलिस के 6 जवानों की मौत पर मनाया गया जश्न, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने शेयर किया वीडियो

Assam Mizoram Border Dispute: असम और मिजोरम के बीच सोमवार को सीमा विवाद के अचानक खूनी संघर्ष में तब्दील हो जाने से असम पुलिस के कम से कम 5 जवानों की मौत हो गई और एक पुलिस अधीक्षक समेत 50 अन्य घायल हो गए. दोनों पक्षों ने हिंसा के लिए एक-दूसरे की पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने असम पुलिस के जवानों की मौत पर जश्न मनाने का एक वीडियो शेयर किया है. 30 सेकेंड के इस वीडियो में मिजोरम पुलिस और वहां के लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

साथ ही मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मिजोरम मुद्दे पर असम सरकार का बयान भी ट्विटर पर शेयर किया है. बयान में असम सरकार ने कहा कि मौजूदा समझौतों और मौजूदा यथास्थिति के एक और उल्लंघन में मिजोरम ने असम में रेंगती बस्ती की ओर एक सड़क का निर्माण शुरू कर दिया और लैलापुर क्षेत्र में इनर लाइन रिजर्व फॉरेस्ट को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही, मिजोरम पक्ष ने उसी क्षेत्र में सीआरपीएफ के शिविर के बगल में एक पहाड़ी पर एक नया सशस्त्र शिविर भी स्थापित किया.

स्थिति को फैलाने और मामलों को सुलझाने के प्रयास में एक आईजीपी, डीआईजी, डीसी कछार, एसपी कछार और डीएफओ कछार सहित असम के अधिकारियों की एक टीम आज सुबह मिजोरम पक्ष से यथास्थिति में खलल न डालने का अनुरोध करने के लिए क्षेत्र में गई. दुर्भाग्य से मिजोरम की ओर से बदमाशों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया, जिसे मिजोरम पुलिस का समर्थन प्राप्त था.

मिजोरम की ओर से भीड़ का आक्रामक व्यवहार वीडियो फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है, जहां वो हथियार दिखाने के साथ हेलमेट पहने हुए थे. भीड़ ने असम के अधिकारियों पर पथराव किया और डीसी की कार समेत तीन वाहनों को नष्ट कर दिया. मिजोरम पुलिस ने असम के प्रतिनिधिमंडल पर आंसू गैस के गोले दागे. दोपहर को एसपी कोलासिब ने दो अतिरिक्त एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ असम प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की, इस दौरान उनसे अनुरोध किया गया कि वो भीड़ को नियंत्रित करें और उन्हें कानून अपने हाथ में न लेने दें, जिससे शांति भंग हो. मिजोरम के अधिकारी भीड़ से बात करने गए, लेकिन एसपी कोलासिब शाम करीब साढ़े चार बजे वापस लौटे और कहा कि भीड़ पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है.

अब तक असम पुलिस के 5 जवानों की मौत

दावा किया कि जब एसपी कोलासिब असम के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे, तब भी मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों और नागरिकों पर एलएमजी से गोलियां चलाईं. 5 असम पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई (प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 6, जिसकी पुष्टि की जा रही है) और एसपी कछार वैभव निंबालकर सहित 50 से अधिक घायल हैं. एसपी कछार वैभव निंबालकर के पैर में गोली लगी है और वो आईसीयू में हैं. असम सरकार पड़ोसी संबंधों को बहाल करते हुए सौहार्दपूर्ण संबंध और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मिजोरम से अनुरोध है कि वो अपने लोगों और पुलिसकर्मियों को हिंसा में शामिल होने से रोकें और शांति बहाल करने की दिशा में काम करें.

मिजोरम की ओर से भीड़ का आक्रामक व्यवहार वीडियो फुटेज में साफ तौर से देखा जा सकता है, जहां वो हथियार दिखाने के साथ हेलमेट पहने हुए थे. भीड़ ने असम के अधिकारियों पर पथराव किया और डीसी की कार समेत तीन वाहनों को नष्ट कर दिया. मिजोरम पुलिस ने असम के प्रतिनिधिमंडल पर आंसू गैस के गोले दागे. दोपहर को एसपी कोलासिब ने दो अतिरिक्त एसपी स्तर के अधिकारियों के साथ असम प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की, इस दौरान उनसे अनुरोध किया गया कि वो भीड़ को नियंत्रित करें और उन्हें कानून अपने हाथ में न लेने दें, जिससे शांति भंग हो. मिजोरम के अधिकारी भीड़ से बात करने गए, लेकिन एसपी कोलासिब शाम करीब साढ़े चार बजे वापस लौटे और कहा कि भीड़ पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है.

अब तक असम पुलिस के 5 जवानों की मौत

दावा किया कि जब एसपी कोलासिब असम के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे, तब भी मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों और नागरिकों पर एलएमजी से गोलियां चलाईं. 5 असम पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई (प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार 6, जिसकी पुष्टि की जा रही है) और एसपी कछार वैभव निंबालकर सहित 50 से अधिक घायल हैं. एसपी कछार वैभव निंबालकर के पैर में गोली लगी है और वो आईसीयू में हैं. असम सरकार पड़ोसी संबंधों को बहाल करते हुए सौहार्दपूर्ण संबंध और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. मिजोरम से अनुरोध है कि वो अपने लोगों और पुलिसकर्मियों को हिंसा में शामिल होने से रोकें और शांति बहाल करने की दिशा में काम करें.

क्या है पूरा मामला

मिजोरम के तीन जिले आईजोल, कोलासिब और मामित असम के कछार और हैलाकांडी जिलों से अंतर-राज्यीय सीमा शेयर करते हैं. यह क्षेत्र विवादित माना जाता है जहां से समय-समय पर झड़पों की खबर सामने आती रहती है. हालांकि ये तनाव पिछले कुछ दिनों से बढ़ता नजर आ रहा है. वजह है असम पुलिस का अभियान जो उपद्रवियों की तरफ से कथित रूप से अतिक्रमण की गई भूमि को खाली कराने के लिए चलाया जा रहा है.

10 जुलाई को सीमा का दौरा करने वाले असम सरकार के एक दल पर संदिग्ध बदमाशों द्वारा एक आईईडी फेंका गया था, जबकि 11 जुलाई तड़के सीमा पार से एक के बाद एक दो विस्फोटों की आवाज सुनी गई थी. इस मुद्दे पर कुछ दिन पहले नयी दिल्ली में मुख्य सचिवों और डीजीपी समेत दोनों राज्यों के अधिकारियों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी.

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *