Badshah: ‘सॉन्ग में चीजों की तरह महिलाओं का इस्तेमाल नहीं’ कहकर ट्रोल हुए बादशाह, यूजर्स बोले- हाथी के दांत

Badshah: ‘सॉन्ग में चीजों की तरह महिलाओं का इस्तेमाल नहीं’ कहकर ट्रोल हुए बादशाह, यूजर्स बोले- हाथी के दांत

फेमस पंजाबी सिंगर-रैपर बादशाह (rapper badshah) की लोगों के बीच काफी फैन फॉलोइंग है। वे अपने गानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बादशाह ने ‘गर्मी’, ‘पानी पानी’, ‘काला चश्मा’ और ‘गेंदा फूल’ जैसे कई चार्टबस्टर सॉन्ग दिए हैं। हालांकि इन्हीं गानों के चलते बादशाह विवादों में भी आ जाते हैं। गौरतलब है कि बादशाह पर व्यूज खरीदने से लेकर गानों में महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने जैसे आरोप भी लगते रहे हैं। अब बादशाह ने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसी स्टेटमेंट दे दी है जो नेटिजन्स के गले के नीचे नहीं उतर पा रहा है। जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर भयकंर ट्रोल किये जा रहे हैं।

बादशाह नहीं करते महिलाओं को महिमामंडित (Badshah Statement about women)

एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बादशाह ने बोला है कि वह एक जिम्मेदार और सम्मान जनक व्यक्ति हैं और वह महिलाओं को वस्तु की तरह इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूजिक का समर्थन नहीं करते हैं। बादशाह ने बोला, ‘मैं उस संगीत को स्वीकार नहीं करता जो महिलाओं को चीजों की इस्तेमाल करता है। मेरे घर में परिवार की महिला सदस्य हैं और मेरा संगीत जिम्मेदारी और सम्मान के स्थान से आता है।’

लोगों के गले से नीचे नहीं उतरी बादशाह की बातें (People view about Badshah)

इंटरव्यू के दौरान जब बादशाह से उनके गानों के बोलों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं काफी हद तक आपके जैसा हूं। मैं अपने संगीत के माध्यम से लोगों को वही बताता हूं जो मैं देखता हूं। मैं मनोरंजन के लिए कुछ गीतात्मक स्वतंत्रता लेता हूं क्योंकि, कला आजादी के बारे में ही है।’ बादशाह जहां एक तरफ बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, वहीं जैसे ही यह इंटरव्यू सबके सामने आया नेटिजन्स ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।

ट्रोल हो रहे बादशाह (Badshah Troll)

नेटिजन्स ने बादशाह को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, ‘हिप्स लिप्स आइज थाईज सब गजब… तो बेगम ने लिखा था।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और का आदर्श उदाहरण।’ वहीं एक अन्य यूजर ने तो बादशाह को गधा ही बता डाला। उसने लिखा, ‘अब गधे भी घोड़े की रेस में दौड़ेंगे।’ बता दें, इससे पहले बादशाह के ऊपर व्यूज खरीदने का आरोप भी लग चुका है।

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *