10 Job Interview Tips: जॉब इंटरव्यू देने से पहले जान लें ये खास टिप्स, कॉन्फिडेंस हो जाएगा डबल

10 Job Interview Tips: जॉब इंटरव्यू देने से पहले जान लें ये खास टिप्स, कॉन्फिडेंस हो जाएगा डबल

Best Job Interview Tips: आज के इस डिजिटल युग में जॉब इंटरव्यू का लेवल काफी बढ़ गया है। आपको ऑनलाइन इंटरव्यू देना हो या ऑफलाइन, इंटरव्यू क्रेक करने के लिए अच्छी तैयारी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आप भी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स आपके बेहद काम के साबित होने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं इंटरव्यू के लिए Best Tips…

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2023/09/op-job-interview-tips-in-hindi.jpg

 

CV में सही जानकारी देना है जरूरी (Important Information In CV)

अक्सर देखा जाता है कि हम इंटरव्यू से पहले ही अपने CV में कुछ गलतियां कर देते हैं। न चाहते हुए भी कुछ ऐसी जानकारी लिख देते हैं जिसकी वजह से हम इंटरव्यू तक पहुंच ही नहीं पाते हैं। इस वजह से हमें खास ध्यान रखना होगा कि अपने रिज्यूमे में हमेशा सही जानकारी ही लिखे।

जॉब प्रोफाइल के अनुसार CV में रखें जानकारी

अक्सर हम एक ही CV हर तरह के जॉब प्रोफाइल के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस कोताही से बचना चाहिए। अपनी CV में उन जानकारियों को तवज्जों दें जो उस जॉब प्रोफाइल से मैच करती हों।

 

how-to-build-confidence-during-interview-in-hindi

एक खास बात का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है कि अपने बारे में संक्षिप्त और स्पष्ट परिचय ही देना चाहिए। HR द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब पूरे आत्मविश्वास के साथ दें। इंटरव्यू के दौरान बिलकुल भी घबराएं नहीं। कम से कम शब्दों में पूरा जवाब देने की कोशिश करें। ध्यान रहे कि इंटरव्यू पैनल आपके आत्मविश्वास का गौर से आंकलन करता है।

how-to-build-confidence-during-interview-in-hindi

इंटरव्यू कैसे देते हैं? (First Impression)

Interview Room में आप हमेशा आत्मविश्वास से साथ अंदर जाएं। अपने मन में आपको यही सोचना चाहिए कि इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति भी आपमें से ही एक है बस उसके ज्ञान का स्तर ज्यादा है। और आपको उसे अपने ज्ञान के स्तर से प्रभावित करना है।

ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए चुनें सही स्थान (Selection Of Place For Online Interview)

ऑनलाइन इंटरव्यू में आपको जगह का चुनाव ध्यान से करना होता है। यह काफी जरूरी है कि आप शांतिपूर्ण वातावरण चुनें। वीडियो कॉल के समय किसी भी तरह की बाधा आपका अनप्रोफेशनल होना साबित करता है। वीडियो कॉल के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होनी चाहिए साथ ही अच्छी रोशनी के साथ पेशेवर रूप से उपयुक्त रूम का चयन करें।

इंटरव्यू सवाल-जवाब की करें तैयारी (Prepare Interview Questions)

ऑनलाइन इंटरव्यू की तैयारी कुछ दिन पहले से ही शुरू कर दें। अलग-अलग सवालों की तैयारी तो करें हीं, लेकिन जवाबों को उलझाए नहीं। इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल जैसे आप 5 वर्षों में खुद को कहां देखते हैं?, आपके शौक क्या हैं?, हम आपको ये नौकरी दें? या आपने जिस प्रोफाइल के लिए आवेदन किया है, उससे संबंधित प्रश्न का जवाब देने के लिए तैयारी रखें, क्योंकि यह जॉब प्रोफाइल में आपका इंटरेस्ट दिखाएगा।

वीडियो इंटरव्यू में भटकाव से बचें

वीडियो इंटरव्यू के दौरान आप एक पल के लिए भी स्क्रीन से बाहर नहीं निकल सकते हैं। साथ ही किसी भी दूसरे तरह के भटकाव से बचें। कोशिश करें कि आपके स्क्रीन आपके आसपास या पीछे दूसरे व्यक्ति न आएं। पब्लिक प्लेस पर यह मुश्किल अक्सर देखने को मिलती है। साथ ही आपके वीडियो का बैकग्राउंट मतलब की आपके पीछे का स्पेस इंटरव्यू के माकूल हो।

रिज्यूमे की एक कॉपी रखें पास (Resume Copy)

साक्षात्कारकर्ता आम तौर पर उम्मीदवार के रेज़्यूमे से प्रश्न पूछता है, इसलिए अपने रेज़्यूमे की एक कॉपी अपने पास रखें।

फॉर्मल कपड़े (Formal Dress)

इंटरव्यू में फॉर्मल कपड़े पहनें, अपनी बॉडी लैंग्वेज पर नजर रखें और इंटरव्यू के दौरान आई कॉन्टैक्ट बनाए रखें।

सवाल पूछने का मौका मिलने पर चुप न रहें (Ask Questions)

इंटरव्यू के अंत में अक्सर साक्षात्कारकर्ता आपसे पूछता है कि “अगर आप कंपनी या इस जॉब को लेकर कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो पूछ सकते हैं” तो आप उससे जरूर कुछ वाजिब सवाल पूछें। यह साक्षात्कारकर्ता पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है।

 

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *