VIDEO: जया के ‘गुलगुल बदनिया’ पर आईल राकेश मिश्रा के दिल, फिर का भईल?
Gulgul Badaniya Song Rakesh Mishra: इन दिनों भोजपुरी गाने (Bhojpur Songs) सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं। इन गानों को देखना लोग खूब पसंद करते हैं। यूट्यूब पर राकेश मिश्रा (rakesh mishra) का नया भोजपुरी गाना हाला में रिलीज हुआ है, इस गाने का टाइटल गुलगुल बदनिया (gulgul badaniya) है। लोगों को इस गाने का वीडियो खूब पसंद आ रहा है। चंद ही घंटो के अंदर इस नए भोजपुरी गाने के वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुक हैं। गाने के वीडियो में हीरोइन जया (jaya) ने खूबसूरत अदाओं से सभी को अपनी अदाओं का कायल बना लिया है। आप भी इस नए भोजपुरी गाने का वीडियो यहां देख सकते हैं। देखिए पूरा वीडियो….