Bigg Boss 15: Shilpa Shetty की बहन को फेवर करने पर Karan Johar पर भड़के यूजर्स, कह डाली ये बड़ी बात…

Bigg Boss 15: Shilpa Shetty की बहन को फेवर करने पर Karan Johar पर भड़के यूजर्स, कह डाली ये बड़ी बात…

Bigg Boss OTT Contestants:Bigg Boss Season 15 लगातार चर्चा में बने हुआ है। इस सीजन के पहले संडे को जहां Karan Johar ने Bigg Boss 15 Contestants में दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) पर भरपूर गुस्सा निकाला वहीं मशहूर एक्ट्रेस Shilpa Shetty और Raj Kundra की साली शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को जमकर फेवर करते हुए नजर आए।

राज कुन्द्र के चलते चर्चा में शमिता (Raj Kundra Pornography App)

गौरतलब है कि इन दिनों Shamita अपनी बहन Shilpa Shetty के पति Raj Kundra के Pornography Case को लेकर भी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को करण जौहर का शमिता को सपोर्ट करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और ट्रोल करने हुए Karan Johar, Biased कहने लगे।

करण ने दिव्या की लगाई क्लास (Karan Johar And Divya Agarwal)

दिव्या अग्रवाल शो में कई बार ये कहती हुई देखी गईं कि उन्हें शो की जरूरत नहीं है। दिव्या की इस बात पर करण ने उन्हें जमकर लथाड़ा और कहा कि अगर उन्हें शो की जरूरत नहीं हैं तो वो जा सकती हैं। साथ ही शमिता शेट्टी के पीठ-पीछे उनकी बुराई करने पर भी करण ने दिव्या को खरी-खोटी सुनाई। वहीं करण, शमिता शेट्टी के गेम की तारीफ करते हुए भी दिखाई दिए.

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *