UP के Lakhimpur Kheri में बवाल…किसानों पर BJP मंत्री के बेटे ने चढ़ाई गाड़ी, 3 किसानों की मौत
Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के तिकुनिया क्षेत्र में रविवार को धरने पर बैठे किसानों को एक कार ने कुचल दिया। इस हादसे में तीन से चार किसानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर धरने पर किसान डटे हुए थे। सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता के बेटे की गाई बताई जा रही है। फिलहाल घटना से गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। घटना पर भरी पुलिस मौजूद कर रहे हैं।
minister cavalcade knocks farmers down, uttar pradesh, lakhimpur-kheri district, ajai mishra cavalcade, ajai mishra