Bold Video पर ट्रोल होने के बाद अब Bikini Photos से Radhika Apte ने मचाई सनसनी, यूजर्स हुए ‘मदहोश’

Bold Video पर ट्रोल होने के बाद अब Bikini Photos से  Radhika Apte ने मचाई सनसनी,  यूजर्स हुए ‘मदहोश’

Bold Photos Videos के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाली Bollywood Actress Radhika Apte फिर एक बार सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। बीते दिनों अपनी एक ‘न्यूड’ Video के कारण सोशल मीडिया पर जमकर Troll होने के बाद Radhika Apte इन दिनों अपनी एक Bikini Photo को लेकर खूब वायरल हो रही है। पोस्ट की गई तस्वीरों में राधिका की गजब की खूबसूरती देखी जा सकती है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लोग खूब पंसद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Radhika (@radhikaofficial)

गौरतलब है कि बीते दिनों #BoycottRadhikaApte के बाद अब लोग Radhika के सफेद रंग की बिकिनी (Hot Bikini Photos) को लेकर फिर एक बार चर्चा के केन्द्र में हैं। राधिका की इन तस्वीरों को अब तक करीब 2.7 लाख लोग पसंद कर चुके हैं।

राधिका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आने वाले समय में वासन बाला की फिल्म ‘Monika’ के साथ ही फिल्म ‘Oh My Darling’ में Rajkumar Rao के साथ दिखेंगी। बताते चलें कि आखिरी बार Netflix पर आई फिल्म ‘रात अकेली है’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *