Bruce Lee Death Mysery: 49 साल बाद ब्रूस ली की रहस्यमयी मौत से उठा पर्दा
दुनिया के सबसे महान फिल्म मार्शल कलाकारों में से एक ब्रूस ली (Bruce Lee) को माना जाता है। उनकी मौत अचानक 20 जुलाई 1973 को 32 वर्ष की आयु में हो गई (Bruce Lee Death)। उनकी आकस्मिक मृत्यु के रहस्य ने दशकों से तमाम षड्यंत्र सिद्धांतों को जन्म दिया। सामने आये रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फिस्ट ऑफ फ्यूरी’ के अभिनेता ब्रूस ली को सेरेब्रल एडिमा या दिमाग में सूजन पड़ने से पीड़ित थे।
ब्रूस ली की पोस्र्टमार्टम से पता चला कि उनका मस्तिष्क 1,575 ग्राम (3.5 पाउंड) तक सूज गया था, जो 1,400 ग्राम (3 पाउंड) के औसत से काफी ऊपर है। उस समय पोस्टमार्टम में यह सामने आया था कि ब्रूस की दिमाग की नसें फूल गई थीं, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. डाक्टरों का कहना है कि बहुत ज्यादा दर्दनिवारक दवाओं के सेवन के कारण उनकी मौत हुई। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर इसे ठोस तरीके से प्रमाणित नहीं किया जा सका।
गैंगस्टर्स ने हत्या की? (Bruce Lee Death Story)
कुछ लोगों का यह कहना है कि चीन के गैंगस्टर्स ने उनकी हत्या कराई थी, तो कुछ लोग कहते हैं कि उनकी पुरानी प्रेमिका ने उन्हें जहर दे कर उनकी हत्या कर दी थी। जबकि ऐसा भी कहा जा रहा था ये भी कहा जा रहा था कि लू लगने को भी उनकी मौत हुई थी. उस समय की उपलब्ध जानकारियों के आधार पर अब विज्ञानियों ने फिर से पूरी परिस्थिति का विश्लेषण किया है. क्लीनिकल किडनी जर्नल में इस रिसर्च को प्रकाशित किया गया है. विज्ञानियों का कहना है कि गर्मी का दिन में ब्रूस ली ने काफी मात्रा में पानी पी लिया था.
शरीर में पानी की मात्रा अधिक (Bruce Lee Death Reason)
उन पर आधारित एक किताब में भी यह बताया गया है कि जिस दिन उनकी मौत हुई, उस दिन वह लगातार पानी पी रहे थे। वैज्ञानियों ने ये भी कहा कि कि शरीर में पहुंचने वाले पानी को शोधित करने का काम किडनी करता है, किडनी की मदद से अतिरिक्त पानी मूत्र के रूप में बाहर निकलता है। इससे शरीर का संतुलन बना रहता है। हालांकि ब्रूस ली के शरीर में यह संतुलन नहीं बन पा रहा था। जिसके चलते वह हाइपोनेट्रेमिया का शिकार हो गए थे। इस स्थिति में कोशिकाओं में सूजन होना शुरू हो जाता है। मस्तिष्क की कोशिकाएं भी इससे अछूता नहीं रहती हैं। अगर कुछ घंटों तक शरीर में पहुंचने वाला पानी किडनी के माध्यम से संतुलित न हो पाए, तो जान भी चली जाती है।