Budget 2023 : जानिए 13 ऐसे ऐलान जो 2024 में बन सकता है बीजेपी के लिए सत्ता की सीढ़ी

Budget 2023 : जानिए 13 ऐसे ऐलान जो 2024 में बन सकता है बीजेपी के लिए सत्ता की सीढ़ी

– ज्योति मिश्रा

Budget 2023: आम व्यक्ति हो या खास व्यक्ति हो बजट  का इंतजार हर एक व्यक्ति को होता है इसके आते ही सब अखबार और टीवी के सामने बिना पलके झुकाए बैठ जाते हैं। मोदी सरकार (Modi Government Budget के दूसरे कार्यालय का आखरी बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश किया है। वही मोदी सरकार ने 2023 के बजट के जरिए 2024 के चुनाव को सीधा दावा चलाया है। जहां किसान महिला बुजुर्ग आदिवासी और युवाओं पर खास फोकस करते हुए इस बजट का निर्माण किया गया है। ऐसे में अब यह देखना है कि क्या यह बजट बीजेपी को सत्ता के सिंहासन पर तीसरी बार पहुंचा पाएगा या नहीं।
बीजेपी ने बुधवार को करीब 45 लाख करोड़ का बजट पेश किया है केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमृत काल का पहला बजट बताते हुए कहा कि आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है।
बता दे कि लोकसभा चुनाव में सिर्फ 1 साल का वक्त बाकी है, जबकि 9 राज्य खासकर मध्यप्रदेश ,तेलंगाना,राजस्थान , छत्तीसगढ़ और कर्नाटका में इस साल चुनाव है। ऐसे में 2023 का बजट काफी बड़ा योगदान रखता है। इस बजट में सरकार ने किसान से लेकर मिडिल क्लास सबका ध्यान रखा है।

गरीब पर मेहरबान –

बीजेपी ने इस बार गरीब वर्ग के लिए खजाने की तिजोरी खोल दी है। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नहीं टैक्स रिज्यूम में टैक्स छूट की 5लाख की सालाना आय की सीमा बढ़ाकर 7लाख कर दी है। इसका मतलब है कि 7 लाख तक की कमाई करने वालों को इनकम टैक्स नहीं देना होगा।

सस्ते घर

गरीबों के पास भी अपना घर हो, इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना को लेकर बजट में बड़ा ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 फीसदी बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाके में आवास बनाने के लिए सरकार ढाई लाख रुपये की मदद देती है. पीएम आवास योजना बीजेपी के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुआ है, जिसके कई चुनाव में लाभ मिला है. पीआईबी की एक अधिसूचना के अनुसार, तीन जनवरी, 2022 तक कुल 1.14 करोड़ घरों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी, जिनमें से 53.42 लाख घरों का निर्माण और वितरण किया जा चुका है.

मुफ्त राशन-

सरकार ने इस साल किसी को भी भूख से ना सोना पड़े इसका बखूबी ध्यान रखा है। सरकार ने सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को अगले साल 2024 तक मुफ्त राशन उपलब्ध करने का ऐलान किया है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि पीएम गरीब कल्याण योजना 1 साल के लिए आगे बढ़ाई जा रही है।

आधी आबादी पर नजर-

अमृत काल में महिलाओं के लिए नई बचत योजना का ऐलान किया है इस बार मोदी सरकार ने। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2 साल के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है मार्च 2025 तक महिलाएं 2लाख तक महिला सम्मान बचत पत्र खरीद सकती है।

शिक्षा में निवेश-

सरकार ने शिक्षा में निवेश करने का फैसला किया है। सरकार ने आदिवासी इलाके में एकलव्य स्कूल होने का फैसला किया है इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की भी घोषणा की है।

 

 

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *