रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण ने धड़काया फैंस का दिल, अपने लुक से बनाया सबको दीवाना
75वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल की शुरुआत मंगलवार से हुई और उद्घाटन वाले दिन ही सितारों ने रेड कार्पेट पर पहुंच कर अपना जलवा दिखाया। इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण भी बतौर जूरी शामिल हुई हैं और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने पहले दिन इस रेड कार्पेट पर अपने लुक से हर किसी को हैरान कर दिया। दीपिका कान के रेड कार्पेट पर अपने देसी अंदाज में उतरीं।
दीपिका के लुक ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका पादुकोण ने अपने लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण ने ब्लैक एंड गोल्डन कलर का साड़ी पहनी हुई है। इस साड़ी के साथ दीपिका ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना था। दीपिका ने अपना लुक कानों में हैवी इयररिंग, बालों का बन और आंखों में मोटे लाइनर से पूरा किया है। अपने ओवर ऑल लुक में दीपिका कहर ढा रही हैं।
दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बाकी जूरी मेंबर्स के साथ नजर आई थीं। इस जूरी में 9 लोग शामिल हैं, जिनमें फिल्ममेकर रेबेका हाल, स्वीडिश एक्टर नूमी रैपेस, इटैलियन एक्टर जैसमिन ट्रिंका, ईरानी फिल्ममेकर असगर फरहादी, फ्रेंच फिल्ममेकर लैज ली, जेफ निकोलस और डायरेक्टर वाकहिम ट्रियर हैं।
भारतीय सिनेमा में भी जश्न का माहौल
इस साल कान फिल्म फेस्टिवल काफी खास है क्योंकि इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा के लिए जश्न मनाया जा रहा है। इस साल भारत पहली बार कंट्री ऑफ ऑनर के रूप में फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा है। इस फेस्टिवल में भारत की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल गया है, जिसका नेतृत्व केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे हैं। अनुराग ठाकुर के साथ रेड कार्पेट पर ए आर रहमान, मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी शामिल हैं।