इस इंसान के बिना अधूरा है #Demonetisation,5 साल पुरानी वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट
![इस इंसान के बिना अधूरा है #Demonetisation,5 साल पुरानी वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट](https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2021/11/are-maa-chdi-padi-hai-1024x684-1.jpg)
करीब 5 साल पहले आज ही के दिन यानी की 8 नवंबर 2016 देश में नोटबंदी (Demonetisation) हुई थी। आधी रात से जिस तरह से पूरे देश में 500 और 1000 की नोट को बंद कर दिया गया था वो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं। हालांकि नोटबंदी के बाद देश में भ्रष्टाचार कितना काबू हुआ वह आज भी एक डिबेट है। कालेधन को लेकर तो लेकर तो आज भी हाहाकार मचा हुआ है।
नोटबंदी वैसे तो पूरे देशवासियों के लिए काफी तकलीफदेह रहा जिसे वे देश की बेहतरी के लिए किसी तरह झेल ले गए। हालांकि इस दौरान काफी सारे वीडियो और तस्वीरें आईं जिन्हें देख लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए।
हम आपके लिए आज भी ऐसी भी एक पुरानी वीडियो लेकर आए हैं जिसे आज नोटबंदी के 5 साल पूरा होने पर भी लोग खूब साझा कर रहे हैं। दरअसल एबीपी न्यूज के रिपोर्टर से जुड़े इस वीडियो में कुछ लोग बाइट देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बाइट की शुरुआत में एक व्यक्ति गुस्से से लाल है और वह टीवी स्क्रीन पर ही अपशब्द बोलने लग जाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आई जिसे लोगों ने खूब साझा किया।
#Demonetisation is incomplete without this man😜 pic.twitter.com/hKTSFkjne4
— 𝙈𝙖𝙟𝙤𝙧 𝙎𝙖𝙢𝙖𝙧 𝘼𝙣𝙖𝙣𝙙 (@samaranand786) November 8, 2021