NEET PG 2023: 5 मार्च को ही होगा NEET PG का एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई रोक लगाने की याचिका

NEET PG 2023: 5 मार्च को ही होगा NEET PG का एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई रोक लगाने की याचिका

NEET PG 2023: नीट पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन NBEMS द्वारा तय तिथि 5 मार्च 2023 को ही किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका खारिज हो गया है। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ड की खण्डपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया है। अब ऐसे में प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर बन रही असमंजस की स्थिति खत्म हो गई है। वहीं दूसरी तरफ, सुनवाई के दौरान एनबीईएमएस का पक्ष रख रहे एएसजी ने कहा कि NEET PG 2023 एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

NEET PG 2023 पर होनी थी सुनवाई

गौरतलब है कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा पोस्ट-ग्रेजुएशन स्तर को डिग्री (एमडी, एमएस) और डिप्लोमा कोर्सेस में साल 2023-24 के दौरान एडमिशन के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा NEET PG 2023 के आयोजन को निर्धारित तारीख 5 मार्च से दो से तीन माह के लिए आगे बढ़ाए जाने की मांग वाली सुप्रीम कोर्ड में दायर एक याचिका पर 27 फरवरी को फिर से सुनवाई होनी थी। NEET PG 2023 के लिए आवेदन किए कुछ उम्मीदवारों द्वारा दायर इस याचिका में बोला गया था कि परीक्षा को मई या जून के अंत तक के लिए टाल दिया जाए।

NEET PG 2023: पहले भी हुई थी सुनवाई

NEET PG 2023 को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका पर 24 फरवरी 2023 को भी सुनवाई हुई थी। बता दें कि मामले की सुनवाई कर रही उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट्ट और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्त की खण्डपीठ ने NBEMS को निर्देश दिए गए थे कि मांगी गई सूचनाओं और उम्मीदवारों के समाधान के साथ अपना पक्ष रखें। जिसके बाद सुनवाई को 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया था।

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *