Happy Krishna Janmashtami 2021: Wishes, Photos, Status, Quotes से दें अपनों को बधाई
Krishna Janmashtami 2021: भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा में हुआ था। अष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का जन्म हुआ इस वजह से इसे कृष्ण जन्माष्टमी के तौर पर जाना जाता है। इस महत्वपूर्ण दिन पर श्रीकृष्ण भगवान के भक्त भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर उपवास रखते हैं।
इस महत्वपूर्ण दिन पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ janmashtami Wishes janmashtami Images,janmashtami Status, janmashtami GIF Pics,janmashtami Quotes, janmashtami Photos,janmashtami Whatsapp Messages,janmashtami HD Wallpapers for Facebook,janmashtami Instagram कोट्स जैसे संदेशों का खजाना लेकर आए हैं। जिन्हें साझा कर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को इस दिन के बधाई संदेश दे सकते है।
Happy Krishna Janmashtami 2021: Janmashtami Wishes, Janmashtami Photos,Janmashtami Images,Janmashtami Status,Janmashtami GIF Pics, Janmashtami Quotes, Janmashtami Whatsapp Messages,Janmashtami HD Wallpapers for Facebook, Janmashtami Instagram, Twitter
1. श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं.
Happy Janmashtami
2. प्रेम पूर्वक श्री कृष्ण का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ,
उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी.
Happy Janmashtami
3. आओ मिलकर सजाएं नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान,
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं.
Happy Janmashtami
4. माखनचोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं.
Happy Janmashtami
5. माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
Happy Janmashtami
6. मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोलकर जय श्रीकृष्णा बोल.
Happy Janmashtami
7. कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण की श्रद्धा, कृष्ण में ही संसार,
मुबारक हो आप सभी को जन्माष्टमी का त्योहार.
Happy Janmashtami
8. गोकुल में है जिसका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी यशोदा जिसकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
Happy Janmashtami
चंदन की खुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार
Happy Janmashtami