Hindenburg Research Impact:गले तक कर्ज में डूबे हैं अडानी? निवेशकों में मचा हाहाकार

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग की नयी रिसर्च रिपोर्ट ने भारतीय शेयर बाजार और अडानी ग्रुप (Adani Group) की हालत काफी खराब कर दी है। हाल में आई शेयर बाजार में आई गिरावट ने दुनिया में तीसरे नंबर के सबसे अमीर गौतम अडानी (Gautam Adani) को सातवें नंबर पर धकेल दिया है। इस रिपोर्ट ने दो दिन के अंदर भारत के सबसे दौलतमंद शख्स की कंपनियों के 4 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा दिया है। इस रिपोर्ट का ही असर रहा कि अडानी की कंपनियों के शेयर धूल चाटने रहे हैं।
अडानी ग्रुप के शेयर और उनमें रही गिरावट (Hindenburg impact on Adani Group?
शुक्रवार को बंद हुए शेयर मार्केट में Adani Green Energy, Adani Total Gas, Adani Transmission के शेयर में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा Adani Enterprises 18 प्रतिशत, Ambuja Cement 16 फीसदी, Adani Portes 15 प्रतिशत, ACC 12 प्रतिशत, Adani Wilmar व Adani Power 5-5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया कि ‘दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स ने कैसे कॉरपोरेट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है?’ रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी करके कंपनियों की मार्केट वैल्यू को Manipulate करने के बेहद संगीन आरोप लगाए गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कंपनी की तरफ से लगाए गए पांच आरोप
आरोप -1: अडानी ग्रुप की कंपनियों ने शेयरों की कीमत को मैनिपुलेट किया और अकाउंटिंग फ्रॉड किया है।
आरोप -2: अडानी ग्रुप ने विदेशों में कई कंपनियां बनाकर टैक्स बचाने का काम किया है।
आरोप -3: मॉरिशस-कैरेबियाई द्वीपों जैसे टैक्स हैवन देशों में कई बेनामी कंपनियां हैं, जिनकी अडानी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी है।
आरोप -4: अडानी की लिस्टेड कंपनियों पर बड़ा कर्ज है, जिसने पूरे ग्रुप को एक अस्थिर वित्तीय स्थिति में डाल दिया है।
आरोप -5: ऊंचे मूल्यांकन की वजह से कंपनी के शेयरों की कीमत 85 फीसदी तक अधिक बताई जा रही है।
इस रिपोर्ट के चलते सिर्फ दो दिन में ही अडानी ग्रुप को भारी नुकसान उठाना पड़ गया है। जैसे-
1. 25 जनवरी से 27 जनवरी के बीच दो दिन में ही अडानी ग्रुप की मार्केट कैपिटलाइजेशन को 4 लाख 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ। 25 जनवरी को मार्केट कैप करीब साढ़े 19 लाख करोड़ रुपये थी, जो कम होकर करीब साढ़े 15 लाख करोड़ रुपये रह गई है। मतलब करीब 25 प्रतिशत की गिरावट
2. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का 20 हजार करोड़ रुपए का FPO शुक्रवार को खुला। इसका प्राइस बैंड 3112 से 3276 रुपये प्रति शेयर तय हुआ। लेकिन रिपोर्ट के असर से यह पहले दिन सिर्फ 1 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हो सका।
3. फोर्ब्स की लिस्ट में से अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी तीसरे से खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं। 25 जनवरी को उनकी नेटवर्थ 9 लाख 71 हजार 500 करोड़ रुपये थी, जो 27 जनवरी को घटकर 7 लाख 86 हजार 400 करोड़ रुपये रह गई।