India vs England:टीम इंडिया ने अंग्रेजों का गुरूर किया चकनाचूर, ओवल में 50 सालों बाद हराकर रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच ओवल मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को 157 रनों से मात दे दी है। इस मैच में जीत के साथ ही इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। भारत की तरफ से दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम दूसरी इनिंग में 210 रन बनाकर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कहर बरपाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। भारत की तरफ से उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए। वहीं, टीम इंडिया के हाथ लगी इस जीत के असली हीरो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) रहे। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के साथ-साथ तीन बड़े विकेट भी अपने नाम किए।
This is a very special Test Match win. After being 127/7 on the first day, not many teams can make a comeback and win a away test the way Team India have done. That is why this is a very special Indian Team. Congratulations to everyone for playing their part in a memorable win. pic.twitter.com/9XDJCCrAwC
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) September 6, 2021
आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने बढ़िया शुरुआत को आगे बढ़ाते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान बर्न्स ने अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन इसके तुरंत बाद बल्लेबाजी में अपना करिश्मा दिखा चुके शार्दुल ठाकुर ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज की पारी का खात्मा कर दिया। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान (5) ने हमीद के साथ साझेदारी करने को आगे बढ़ाया हालांकि तालमेल में हुई गड़बड़ी के चलते वह अपना विकेट खो बैठे।
THIS. IS. IT! 👏 👏
Take a bow, #TeamIndia! 🙌 🙌
What a fantastic come-from-behind victory this is at The Oval! 👌 👌
We head to Manchester with a 2-1 lead! 👍 👍 #ENGvIND
Scorecard 👉 https://t.co/OOZebP60Bk pic.twitter.com/zhGtErWhbs
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021
दूसरे सेशन का आगाज कप्तान जो रूट ने रिवर्स स्विप पर चौका जड़कर किया, हालांकि अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने हसीब हमीद (63) की पारी का खत्म कर दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप (2) को रवाना कर दिया। इस विकेट के साथ ही जसप्रीत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी हासिल कर लिए।
India go 2-1 up in the Test series 🎉#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/zRhnFj1Srx pic.twitter.com/IvwZE1THXB
— ICC (@ICC) September 6, 2021
पोप के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे जॉनी बेयरस्टो को बुमरान ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। अपनी शानदार यॉर्कर पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो की गिल्लियां उड़ा दीं। दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा ने अगले ही ओवर में मोईन अली को जीरो पर पवेलियन भेज दिया। कप्तान जो रूट और क्रिस वोक्स ने हार को टालने की कोशिश की पर शार्दुल ने एकबार फिर टीम इंडिया के लिए काफी लकी साबित हुए और उन्होंने जो रूट (36) को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी। टी ब्रेक से ठीक पहले क्रिस वोक्स (18) भी उमेश यादव की गेंद पर केएल राहुल को कैच देकर रवाना हो गए। अंत में में उमेश यादव ने जेम्स एंडरसन को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की पारी खत्म हो गई।