India vs New Zealand WTC Final: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को हराकर बनी टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन

India vs New Zealand WTC Final: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, टीम इंडिया को हराकर बनी टेस्ट की वर्ल्ड चैम्पियन

विश्व क्रिकेट को उसका पहला टेस्ट चैंपियन मिल चुका है। न्यूजीलैंड ने क्रिकेट के इस 144 साल पुराने प्रारुप का पहला विश्व कप अपने नाम किया।

खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाते ही विराट कोहली का पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सपना भी टूट गया।

न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया है।

वर्षाबाधित इस खिताबी मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 217 रन बनाए।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया की दूसरी पारी 170 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड की जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला, जिसे कीवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

कीवी टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन (52*) और रॉस टेलर 47 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 41 रन बनाए।

वहीं, रोहित शर्मा (30), रवींद्र जडेजा (16), अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने 15-15 रनों का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में टिम साउथी ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने तीन और काइल जेमीसन ने दो विकेट लिए जबकि नील वैगनर को 1 विकेट से संतोष करना पड़ा।

जैमीसन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनो पारियों में कुल मिलाकर 61 रन देकर सात विकेट चटकाए।

Nitesh Sharma

Nitesh Sharma

नितेश शर्मा ''सच भारत'' में स्पोर्ट्स डेस्क को लीड करते हैं। दिल्ली के रहने वाले नितेश ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से पत्रकारिता में एमए किया है। खेल की दुनिया में रूचि रखने वाले नितेश खेल पत्रकारिता में करीब चार साल का अनुभव रखते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *