iPhone 13: 1TB स्टोरेज के साथ पहली बार लॉन्च हुआ iPhone, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 13: 1TB स्टोरेज के साथ पहली बार लॉन्च हुआ iPhone, जानें कीमत और फीचर्स

Apple ने iPhone 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। iPhone 13 सीरीज के चार नए iphone पेश किए गए हैं जिनमें iPhone 13 mini, iPhone 13, iPhone 13 pro, iPhone 13 pro max शामिल हैं। सभी आईफोन की डिजाइन करीब-करीब एक ही जैसी है। नए आईफोन में बैटरी लाइफ, कैमरा और परफॉर्मेंस को लेकर कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं। चारों नए iPhones में एपल का A15 बायोनिक प्रोसेसर है साथ ही सभी आईफोन की बिक्री iOS 15 के साथ होगी।

iPhone 13 सीरीज की कीमत

iPhone 13 mini के 128 जीबी वेरियंट का दाम 69,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 99,900 रुपये है। वहीं iPhone 13 के 128 जीबी वेरियंट की कीमत 79,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी वेरियंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।

1 टीबी स्टोरेज के साथ iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max

iPhone 13 Pro के 128 जीबी वेरियंट का दाम 1,19,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट का दाम 1,29,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट का दाम 1,49,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,69,900 रुपये है। iPhone 13 Pro Max 128 जीबी वेरियंट का दाम 1,29,900 रुपये, 256 जीबी वेरियंट का दाम 1,39,900 रुपये, 512 जीबी वेरियंट का दाम 1,59,900 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 1,79,900 रुपये है। ऐसे में यह एपल का अब तक का सबसे महंगा आईफोन है। फोन को 17 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा और बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी होगी।i phone 13 mini

iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max स्पेसिफिकेशन

लॉन्च हुए आईफोन में A15 बायोनिक प्रोसेसर है जिसमें 6 कोर सीपीयू है। इसके अलावा इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन है। रैम और बैटरी के बारे में एपल कभी भी आधिकारिक जानकारी नहीं देता है। iPhone 13 और iPhone 13 mini में 512 जीबी तक की, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 1 टीबी तक की स्टोरेज है। यह पहला मौका है जब एपल ने अपने किसी आईफोन में 1 टीबी की स्टोरेज दी है।

पहले के मुकाबले सभी आईफोन में नॉच को कम किया गया है। आईफोन 13 मिनी में 5.4 इंच और आईफोन 13 में 6.1 इंच की रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। वहीं आईफोन 13 प्रो में 6.1 इंच और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz की रिफ्रेश रेट है जिसे 10Hz से 120Hz के बीच एडजस्ट किया जा सकता है। मिनी और मेन मॉडल की ब्राइटनेस 1000 निट्स तक, जबकि iPhone 13 और iPhone 13 Pro की ब्राइटनेस 1200 निट्स तक है। सभी के साथ डॉल्बी विजन HDR10 और HLG का सपोर्ट है।

iPhone 13 और iPhone 13 mini में एक ही फ्लैट एज एल्यूमीनियम फ्रेम की डिजाइन है और डिस्प्ले पर सेरेमिकक शील्ड है। सभी आईफोन को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। सभी आईफोन को पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। iPhone 13 Pro में सर्जिकल ग्रेड एल्यूमीनियम ग्रेड का इस्तेमाल किया गया है।

iPhone 13 और iPhone 13 mini में 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। का एक नया वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ सेंसर ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट है। नाइट मोड को पहले से बेहतर बनाया गया है। दूसरा लेंस भी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.4 है। iPhone 13 Pro मॉडल में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सभी आईफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 77mm का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम है। इसके अलावा इसमे अल्ट्रा वाइड कैमरा और मैक्रो लेंस भी है। सभी आईफोन में 5जी का सपोर्ट है।

Kavita Singh

Kavita Singh

कविता सिंह ''सच भारत'' में टेक्नोलॉजी और बिजनेस डेस्क को लीड कर रही हैं। पत्रकारिता की दुनिया में 6 वर्ष का अनुभव रखने वाली कविता ने आईआईएमसी से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लुधियाना में पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *