iPhone 13 Pro Max पर बंपर Discount, 2500 रुपये में ऐसे करें हासिल, खरीदनों वालों का जमावड़ा

Apple कंपनी का अभी के समय का टॉप स्मार्टफेन iPhone 13 Pro Max है। इस मोबाइल की कीमत भी 1 लाख रुपये से अधिक है। मिड रेंज बजट वाले ग्राहकों के बजट से यह फोन बाहर ही है। हालांकि कई तरह के ऑफर्स के बाद iphone 13 pro max new rate काफी कम हो जाता है। iPhone के दिवानों के लिए अब ऐसी ही जबरदस्त खबर सामने आई है। iphone 13 Pro Max को आप 2500 रुपये से कम में घर लेकर आ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे…
(I Phone 13 Pro MaX 128 GB Latest Price)
दरअसल अब आप आईफोन 13 प्रो मैक्स 128 जीबी को 30.56 डॉलर (2,377 रुपये) में घर ला सकते हैं। US ई-कॉमर्स वेबसाइट फोन को काफी कम EMI पर बेच रही है। इसपर ग्राहकों को कोई इंट्रेस्ट भी नहीं देना होगा। इस ऑफर में आपको 36 महीने तक हर महीने 30.56 डॉलर यानी की करीब (2,377 रुपये) देने होंगे। बता दें कि US में 1099 डॉलर (85,490 रुपये) की कीमत वाले आईफोन 13 प्रो मैक्स को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। डिवाइस हुड के तहत काफी कुछ प्रदान करता है। आइए देखते हैं कि iPhone 13 प्रो मैक्स डील में क्या-क्या है…
(iPhone 13 Pro Max Deal)
IPhone 13 की कीमत असल रूप से 1099 डॉलर (85,490 रुपये) है, हालांकि अगर आप इसे AT&T से लेते हैं, तो आपके हिस्से 36 महीनों के लिए प्रति माह लगभग 30.56 डॉलर (2,377 रुपये) का खर्च आएगा। इसका साफ मतलब यह हुआ कि आप 0% ब्याज दर पर केवल 30.56 डॉलर की मासिक किस्त पर iPhone 13 Pro Max पा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आप किसी पुराने डिवाइस का ट्रेड-इन चुनकर 399 डॉलर (31,038 रुपये) भी बचा सकते हैं। इससे iPhone 14 Pro Max की कीमत 700 डॉलर तक और कम हो जाएगी।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि इच्छुक खरीदारों को 36 महीने की अवधि के लिए एटी एंड टी से असीमित प्लान खरीदना और रखना होगा। यदि वे कभी भी कॉन्ट्रैक्ट को रद्द करना चाहते हैं, तो उन्हें बची राशि का एकमुश्त भुगतान करना होगा। बता दें कि AT&T अनलिमिटेड प्रीमियम प्लान की कीमत $85 है जो अनलिमिटेड टॉक, टेक्स्ट और डेटा के साथ मिलता है। हालांकि, 256GB स्टोरेज और 512GB के साथ iPhone 13 प्रो मैक्स पाने के इच्छुक लोगों को 33.34 डॉलर और 38.89 डॉलर प्रति माह का भुगतान करना होगा।
(iphone 13 pro max specifications)
Apple के iPhone 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और एक LTPO पैनल होता है जो कंटेंट के आधार पर रिफ्रेश रेट्स को बदल भी सकता है। हैंडसेट Apple के A15 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप पैक है इसमें एक पोर्ट्रेट लाइटिंग के साथ नाइट मोड, स्मार्ट एचडीआर 4, ऐप्पल प्रोरॉ, डीप फ्यूजन और पोर्ट्रेट मोड भी है।