iPhone 15 खरीदने के लिए आपको देने होंगे कितने रूपये? जानें हर मॉडल से जुड़ी खास जानकारी
iPhone 15 Updates and Price: कैलिफोर्निया स्थित एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ से एप्पल ने फाइनली iPhone 15 लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत 4 मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है। आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस बेस मॉडल है, जिसने स्पेसिफिकेशन्स एक समान है। जबकि प्रो वेरिएंट के फीचर्स लगभग समान है। लेकिन प्राइसिंग अलग है।
इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।
चलिए आपको बताते हैं iphone 15 के सभी मॉडल्स के फीचर और संभावित कीमत
iPhone 15
128 जीबी – 79,900 रुपये
256 जीबी – 89,900 रुपये
512 जीबी – 1,09,900 रुपये
कलर ऑप्शन
ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक
फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी। फोन को 12,483 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
iPhone 15 Plus
128 जीबी – 89,900 रुपये
256 जीबी – 99,900 रुपये
512 जीबी – 1,19,900 रुपये
कलर ऑप्शन – ब्लू, पिंक येलो, ग्रीन, ब्लैक
फोन का प्री-ऑर्डर शुरू 15 सितंबर की शाम 5.30 बजे शूरू हो जाएगा। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी। फोन को 14,150 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
कीमत ये है
iPhone 15 Pro
128 जीबी – 1,34,900 रुपये
256 जीबी – 1,44,900 रुपये
512 जीबी – 1,64,900 रुपये
1 टीबी – 1,84,900 रुपये
कलर ऑप्शन – नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम
इसकी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो रही है। जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी।
iPhone 15 Pro Max
256 जीबी – 1,59,900 रुपये
512 जीबी – 1,79,900 रुपये
1 टीबी – 1,99,900 रुपये
कलर ऑप्शन – नेचुरल टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनिमय, व्हाइट टाइटेनिमय, ब्लैक टाइटेनियम
प्रो मैक्स की भी प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी, जबकि बिक्री 22 सितंबर से होगी।