Karnataka Election: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, वादों की लगाई झड़ी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक (Karnataka Election) में होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है। भाजपा मुख्यालय में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बेंगलुरु में घोषणापत्र जारी किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) और भाजपा के सीनियर नेता B. S. Yediyurappa भी मौजूद रहे। भाजपा द्वारा जारी किए गए इस घोषणा पत्र को प्रजा ध्वनि नाम दिया गया है।
भाजपा के वादे (BJP Election Promises in Karnataka)
- राज्य में भी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लिए पैनल गठन करने का वादा किया गया है।
- बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त तीन सिलेंडर दिए जाएंगे। यह सिलेंडर उन्हें युगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौके पर मिलेंगे।
- बीज के लिए किसानों को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे
- हर वॉर्ड में अटल आहार केंद्र बनेंगे
- पांच लाख के ऋण पर कोई ब्याज नहीं लगेगा
- बीपीएल परिवारों को मिलेगा पांच किलो श्रीअन्न
- बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा
- घोषणापत्र प्रजा ध्वनि जारी करने के बाद समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘भारत का संविधान हमें समान नागरिक संहिता की दिशा में आगे बढ़ने की अनुमति देता है। सभी के लिए न्याय और किसी का भी तुष्टीकरण नहीं, यही हमारी नीति है।’’