‘फोड़ दो सिर…’, किसानों को रोकने के लिए Karnal SDM के फरमान का Video वायरल, खून से लथपथ हुए किसान
Lathicharge Kisan Karnal SDM Video Viral: नए कृषि कानूनों (Farms Bill) के विरोध में किसान पिछले करीब 10 महीने से प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं। वहीं हरियाणा में किसानों और पुलिस के बीच पिछले कई महीनों से टकराव की घटनाएं सामने आती रही हैं। अब हरियाणा के करनाल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें डिप्टी मजिस्ट्रेट (SDM) पुलिसकर्मियों को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां से कोई भी गुजरे तो उसका सिर फूटा होना चाहिए।
Kisan Lathicharge Karnal SDM
करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा (Karnal SDM Ayush Sinha) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बहुत बड़ा वर्ग इसकी आलोचना कर रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के ठीक बाद कई ऐसी कई तस्वीरें भी सामने आईं जिनमें किसानों के सिर से खून निकलता हुआ नजर आ रहा है और कुछ वीडियो में पुलिस लाठीचार्ज करती हुई नजर आ रही है।
‘स्पष्ट कर देता हूँ सर फोड़ देना’
सीएम सिटी करनाल के SDM आयुष सिन्हा ने यह आदेश दिया और पुलिस ने किसानों के सर फोड़ दिए।
किसानों की भी स्पष्ट मांग है इस अधिकारी को बर्खास्त कर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए।#FarmersProtest #किसान_विरोधी_भाजपा pic.twitter.com/QAoIvX8zj5
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 28, 2021
हरियाणा के करनाल में बसताड़ा टोल पर आन्दोलित किसानों पर लाठी चार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है 5 सितंबर मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत से ध्यान भटकाने के लिए सरकार षड्यंत्र रच रही है देशभर के किसान पूर्ण रूप से तैयार रहें । एसकेएस के फैसले का पालन करें।#FarmersProtest @sakshijoshii pic.twitter.com/FeqUmlPkcS
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 28, 2021
#FarmersProtest #किसान_विरोधी_भाजपा हुआ ट्रेंड
किसानों पर लाठीचार्ज से घायल किसानों की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वहीं इस घटना के विरोध में ट्वीटर पर #FarmersProtest #किसान_विरोधी_भाजपा #किसानद्रोही_बीजेपी #करनाल_DM_सस्पेंड_करो जैसे ट्रेंड शुरू हो गए हैं।