LIC Share Update: एलआईसी के स्टॉक खरीदने वालों के लिए खतरे की घंटी! आपका जानना है जरूरी

LIC Share Update: देश का सबसे बड़े आईपीओ यानी एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह देखा गया था। हालांकि लिस्टिंग के बाद से ही यह शेयर चिंताजनक तरीके से लगातार गिर रहा है। सोमवार की सुबह में एलआईसी का शेयर 691 रुपये पर खुला और कारोबार खत्म होने तक यह 5.85 फीसदी की गिरावट के साथ बीएसई पर 668.20 रुपये पर बंद हुआ। इसका साफ मतलब यह है कि अब LIC के शेयर 700 से भी नीचे जा चुका है।
LIC के शेयर में अब तक 29% की गिरावट (LIC Share Latest Update)
गौरतलब है कि वैश्विक बिकवाली के माहौल में भारतीय शेयर मार्केट में भी लगातार गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। इस बीच एलआईसी का शेयर लिस्टिंग के बाद से अभी तक 29 फीसदी तक गिर चुका है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह लिस्टिंग के बाद सबसे ज्यादा गिरने वाला एशिया का दूसरे नंबर का शेयर भी बन गया है। पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी एनर्जी सॉल्यूशन काबिज है, जिसके शेयर लिस्टिंग के बाद 30 फीसदी से भी अधिक गिर चुके हैं।
निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा (LIC Share Holders In Loss)
आपको बताते चलें कि LIC के शेयर ने एलआईसी का निवेशकों को तगड़ा झटका दे दिया है। लिस्टिंग से अब तक एलआईसी शेयर में निवेशकों के 1.7 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 13 जून, 2022 को गिरकर 4.22 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली टॉप कंपनियों की लिस्ट से भी बाहर हो चुकी है।