Lucknow:CBI ने बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

सीबीआई(CBI) ने रिश्वत खोरी के आरोप में आजमगढ़(Azamgarh) की यूनियन बैंक आफ इंडिया(UnionBankOfIndia) की शाहपुर ब्रांच के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। ग्राहक हरिओम प्रताप सिंह ने सीबीआई(CBI) के अधिकारियों से शिकायत की थी कि उसने तीन लाख रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड(KisanCreditCard) लोन के लिए यूनियन बैंक की शाहपुर शाखा में आवेदन किया था।
जिसके बाद वह बैंक मैनेजर धर्मेंद्र कुमार से मिला। बैंक मैनेजर ने लोन पास करने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। हरिओम ने इसकी शिकायत सीबीआई(CBI) के अधिकारियों से कर दी। सीबीआई की लखनऊ(Lucknow) स्थित एंटी करप्शन ब्रांच ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बैंक मैनेजर(BankManager) धर्मेंद कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार(Arrest) किया गया है।