Modi सरकार पर भड़के Maruti के चेयरमैन, बोले-ये सिर्फ बयान देती है, कोई काम नहीं करती

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ( Maruti Suzuki India chief RC Bhargava) ने कल मोदी सरकार (Modi Government) को भरी सभा में काफी खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि सरकार बयान तो बहुत देती हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाती।
भार्गव ने कहा कि अतिरिक्त बिक्री के संदर्भ में बातों से कुछ नहीं होता लेकिन आपको इसे हकीकत रूप देने के लिये ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
यह अब पुरानी बात है कि का उद्योग और यात्री कार शान-शौकत की चीज है और केवल इसे अमीर ही उपयोग करते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि यह सोच अभी भी कायम है।
उन्होंने कहा कि आंकड़े सभी के सामने है लेकिन स्थिति में सुधार को लेकर कोई उपाय नहीं किये गये।
‘अगर वाहन उद्योग को अर्थव्यवस्था तथा विनिर्माण क्षेत्र को गति देना है, देश में कारों की संख्या प्रति 1,000 व्यक्ति पर 200 होनी चाहिए जो अभी 25 या 30 है। इसके लिए हर साल लाखों कार के विनिर्माण की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा, ‘क्या हम आश्वस्त हैं कि देश में पर्याप्त संख्या में ग्राहक हैं जिनके पास हर साल लाखों कार खरीदने के साधन हैं? क्या आय तेजी से बढ़ रही है?
क्या नौकरियां बढ़ रही है? मुझे लगता है कि जब हम अपनी योजनाएं बनाते हैं, इन पहलुओं को हमेशा छोड़ दिया जाता है।’
(साभार-गिरीश मालवीय)