Best Web Series in Hindi: इन हिंदी वेब सीरीज को नहीं देखा तो क्या देखा! रोमांच से लेकर रोमांस और एक्शन का है जबरदस्त तड़का

Best Web Series in Hindi: इन हिंदी वेब सीरीज को नहीं देखा तो क्या देखा! रोमांच से लेकर रोमांस और एक्शन का है जबरदस्त तड़का

OTT का चलन आने के बाद से ही दर्शकों का एक बहुत बड़ा तबका थियेटर से इस प्लेटफॉर्म की तरफ शिफ्ट हो चला है। अब दर्शक थियेटर और वहां होने वाले मनोरंजन खर्च के पैसों में  एक महीने से लेकर साल भर का OTT सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। देश के अंदर इनमें Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar, Zee प्रमुख प्लेटफॉर्म हैं। OTT पर शुरुआती दौर में भारतीय दर्शक को ज्यादातर बाहर का कंटेंट देखने को मिलता था। लेकिन दर्शकों की रुचि को देखते हुए धीरे-धीरे हिंदी वेब सीरीज ने इन प्लेटफॉर्म पर अपनी पकड़ बना ली। रही सही कसर Lockdown ने पूरी कर दी जिसके बाद से लोगों को मानो OTT का चस्का ही लग गया। इन सालों में कई हिंदी वेब सीरीज ऐसे सामने आई जिन्हें देश से लेकर विदेशों में खूब पसंद किया गया। चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ Best Hindi Web Series के बारे में…

Sacred Games

देश में हिंदी वेब सीरीज के प्रति लोगों में दिलचस्पी बढ़ाने में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) का बहुत बड़ा हाथ है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर सैफ अली खान जैसे सितारों से सराबोर इस वेब सीरीज ने देश में ऐसा हड़कंप मचाया जैसा विदेशों में कभी Game Of Thrones के लिए देखी गई थी। इस वेब सीरीज के अभी तक दो सीजन सामने आ चुके हैं जिसे लोगों ने पागलों की तरह पसंद किया है।

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2022/06/best-hindi-web-series-india.jpg

 

The Family Man

द फैमिली मैन वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो (Family Man On Amazon Prime Video) की बेहतरीन वेब सीरीज में एक है। देशभक्ति के जज्बे से सराबोर इस वेब सीरीज में वो सब कुछ है जो एक सिनेमा प्रेमी देखना पसंद करते हैं। सीरीज में मनोज बाजपेयी की अदाकारी ने सबका मन मोह लिया है। इसमें आपको हास्य से भरपूर सीन्स के साथ ही गंभीर मुद्दों को भी उठाया गया है।

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2022/06/best-hindi-web-series-india.jpg

Special Ops:

केके मेनन (K K menon) की बेहतरीन अदाकारी का नमूना देखना चाहते हैं तो तो फिर आपको वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स जरूर देखना चाहिए। इस सीरीज के हर एपिसोड को कहानी में इस तरह पिरोया गया है कि आप इसमें ऐसे बंधते हैं कि पूरी सीरीज देखे बिना इसे अधूरी छोड़ना आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता है।

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2022/06/best-hindi-web-series-india.jpg

Aarya:

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने आर्या वेब सीरीज (Sushmita Sen In Arya) में बेहतरीन काम किया है। जानकारी के अनुसार इस वेब सीरीज के लिए पहले अभिनेत्री काजोल को अप्रोच किया गया था हालांकि फिर सुष्मिता ने इससे एक्टिंग में दूसरी पारी की शुरुआत की। दर्शकों ने इस सीरीज को इतना प्यार दिया है कि अब तो इसका तीसरा सीजन भी रिलीज होने वाला है।

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2022/06/best-hindi-web-series-india.jpg

Panchayat:

इन दिनों पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Watch Online) की काफी चर्चा है। यह अमेजन प्राइम वीडियो की बेहतरीन वेब सीरीज है जिसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने मुख्य किरदार निभाया है। इसके दो सीजन आ चुके हैं जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था वहीं अब लोगों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है।

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2022/06/best-hindi-web-series-india.jpg

Mirzapur:

प्यार, वासना और धोखे के साथ साथ जबरदस्त मार धाड़ दिखाती ये वेब सीरीज कमाल की है। दो सीजन के बाद अब इसका तीसरा सीजन जल्द दर्शकों के सामने परोसा जाएगा। पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा जैसे सितारे इस सीरीज में चार चांद लगा रहे हैं। अगर आपने इस सीरीज को अभी तक नहीं देखा है तो बिना और वक्त गवाएं इसे जरूर देख लें।

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2022/06/best-hindi-web-series-india.jpg

Human:

ह्यूमन में मेडिकल की दुनिया का काला सच दिखाया गया है। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था। शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी जैसे बेहतरीन कलाकारो से सजी ये सीरीज Must Watch Hindi Web Series में एक है।

https://sachbharat.in/wp-content/uploads/2022/06/best-hindi-web-series-india.jpg

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *