Narayan Rane-Thackeray:’ठाकरे को थप्पड़ रसीदने’ वाले के बयान के बाद मचा ‘तांडव’, 20 सालों में पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री गिरफ्तार

Narayan Rane-Thackeray:’ठाकरे को थप्पड़ रसीदने’ वाले के बयान के बाद मचा ‘तांडव’, 20 सालों में पहली बार कोई केंद्रीय मंत्री गिरफ्तार

उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) को थप्पड़ मारने वाले बयान को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena) और भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं में जैसे तांडव छिड़ गया है। बयान के बाद केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) नारायण राणे (Narayan Rane) को गिरफ्तार करने के लिए संगमेश्वर गई थी। राण की गिरफ्तार की गुंजाइश तब बढ़ गई थी जब बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था।

Narayan Rane Arrest

गौरतलब है कि नाराायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर अपनी बयान को लेकर दर्ज FIR को चुनौती देते हुए मंगलवार को बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से संरक्षण का अनुरोध किया था हालांकि कोर्ट ने याचिका पर तत्‍काल सुनवाई से मना कर दिया। बता दें कि राणे (Narayan Rane) ने जुलाई माह में ही नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के मंत्री के रूप में पद संभाला है।

(Sambit Patra Statement On Narayan Rane)

केंद्रीय मंत्री राणे की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा, ‘नारायण राणे का जो मामला है गंभीर है। कुछ शब्द नारायण राणे ने प्रयोग किये होंगे, उससे बचा जा सकता है। महाराष्ट्र में 42 में आए 27 ऐसे मंत्री है जिन पर केस है। अनिल देशमुख पर 100 करोड़ वसूली का आरोप है क्या वे जेल में हैं? अनिल परख को पुलिस पूछती भी नहीं है। आज महाराष्ट्र में लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। संजय राउत ने महिलाओं के खिलाए कई बयान दिए लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई।’

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *