Nokia ने बदला अपना लोगो, 60 साल बाद हुआ बड़ा बदलाव

Nokia ने अपना लोगो 60 साल के बाद बदल दिया है। हालांकि साल 1966 के बाद से Nokia के लोगो में थोड़े बहुत बदलाव होते रहे हैं, हालांकि Logo पूरी तरह से अभी बदला जा रहा है। नए Logo से ऐसा लग रहा है कि कंपनी अब मोबाइल बिजनेस के अलावा नेटवर्क बिजनेस पर फिर एक बार फोकस करने की तैयारी में है।
बता दें कि Nokia के नए Logo को 5 शेप्स के साथ बनाया गया है जो मिल कर Nokia दर्शाते हैं। Nokia का Logo हमेशा से ब्लू कलर में होता था, लेकिन अब ये भी बदला जा चुका है।
Nokia सिर्फ़ स्मार्टफ़ोन ही नहीं, बल्कि 5G इक्विप्मेंट्स भी बनाती है और इसके लिए अब Nokia का 2 लोगो दिखेगा। एक लोगो को ख़ास तौर पर मोबाइल फ़ोन सेग्मेंट के लिए रखा गया है, वहीं दूसरा लोगो कंपनी के दूसरे व्यापार के लिए है।
नोकिया मोबाइल ब्रांड के बारे में बताएं तो नोकिया के मोबाइल फोन बनाने का लाइसेंस फिनलैंड की कंपनी HMD Global के पास है। नोकिया ने भले ही अपना Logo बदल लिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक HMD Global का कहना है कि वो Nokia के पुराने क्लासिक लोगो के साथ ही अपने स्मार्टफोन्स जारी रखेगी।
Nokia के CEO ने कहा है कि Nokia अब सिर्फ़ स्मार्टफ़ोन कंपनी नहीं है अब ये बिज़नेस टेक्नोलॉजी कंपनी भी बन गई है। बता दें कि स्पेन के बार्सिलोना में Mobile World Congress चल रहा है और इसी समय में कंपनी ने Nokia के नए लोगो का ऐलान कर दिया है।