एक साथ ट्रेनिंग, मेडल, मूवी… अब गीता-बबिता की लड़ाई देख दुनिया हैरान!

एक साथ ट्रेनिंग, मेडल, मूवी… अब गीता-बबिता की लड़ाई देख दुनिया हैरान!

WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन पर फोगाट सिस्टर्स अलग-अलग पाले में नजर आ रही हैं (Wrestling Protests) एक तरफ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) शुरू से विरोध का हिस्सा बनी हुई हैं। बीच में गीता फोगाट ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं दूसरी तरफ बबीता ने धरने को राजनीति का हिस्सा बताकर अलग कोना पकड़ लिया (Phogat Sisters) है। ये तीनों एक ही परिवार का हिस्सा हैं। साथ में ट्रेनिंग की है। देश के लिए कई पदक भी हासिल किए हैं। लेकिन WFI विवाद पर अलग-अलग मत है।

बता दें कि विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ और एशियाई, दोनों खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में एक से ज्यादा मेडल जीतने वाली वो एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं। विनेश भारत के लिए अब तक पांच गोल्ड, तीन सिल्वर और सात कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

वहीं गीता फोगाट एक फ्रीस्टाइल पहलवान हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में कुश्ती में भारत का पहला गोल्ड पदक अपने नाम किया था। वो ओलंपिक समर गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं। देश के लिए गीता ने चार गोल्ड, एक सिल्वर और तीन कांस्य मेडल जीते हैं।

बबीता कुमारी फोगाट ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड अपने नाम किया था। वो देश के लिए तीन गोल्ड, दो सिल्वर और दो कांस्य पदक जीती हैं। फिर 2019 में बबीता फोगट ने BJP जॉइन कर ली। WFI विवाद पर बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा था,

“शून्य से उठकर शिखर तक पहुंचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में स्वयं सक्षम हैं। खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेंकने का मंच नहीं बनाना चाहिए। कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए। हम किसी एक के नहीं समूचे राष्ट्र के हैं।”

विनेश फोगाट ने ट्वीट में लिखा,

“अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकतीं तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो। सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़क के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में। आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो।”

गौरतलब है कि गीता और बबीता महावीर सिंह फोगाट की बेटीयां हैं। उनकी दो और बेटियां हैं। वहीं विनेश और प्रियंका फोगाट, महावीर सिंह के छोटे भाई की बेटियां हैं। उन्होंने सभी बहनों को हरियाणा में भिवानी जिले के बलाली गांव में ट्रेन किया था।

Nitesh Sharma

Nitesh Sharma

नितेश शर्मा ''सच भारत'' में स्पोर्ट्स डेस्क को लीड करते हैं। दिल्ली के रहने वाले नितेश ने माखनलाल चतुर्वेदी कॉलेज से पत्रकारिता में एमए किया है। खेल की दुनिया में रूचि रखने वाले नितेश खेल पत्रकारिता में करीब चार साल का अनुभव रखते हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *