PM Kisan 13th Installment: करोड़ों किसानों को PM Modi का तोहफा, जारी हुआ 13वीं किस्त का पैसा

PM Kisan 13th Installment: करोड़ों किसानों को PM Modi का तोहफा, जारी हुआ 13वीं किस्त का पैसा

PM Kisan 13th Installment: होली से ठीक पहले केंद्र सरकार ने देशभर के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है। 27 फरवरी 2023 को PM Modi ने कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 13 installment 2023) जारी कर दी है। इसके तहत 8 करोड़ से ज़्यादा किसानों के बैंक खातों में 16800 करोड़ रुपये जमा हुए।

बता दें कि देश के किसान पिछले लंबे समय से PM Kisan 13th Installment की 13वीं किस्त के पैसे जारी होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। अब प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 13वीं किस्त के 2000 रुपये आ चुके हैं।

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। वहीं, 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे हो चुके हैं। पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार सालाना आधार पर 6000 रुपये देती है। हालांकि, सरकार किसानों को 6000 रुपये एकमुश्त नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KisanYojana) किसानों से जु़ड़ी एक ऐसी योजना है जो देश में योग्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह वित्तीय सहायता सीधे पीएम किसान के लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाती है। बताते चलें कि इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12वीं किस्त तक का लाभ मिल चुका है। इस योजना के तहत पिछले साल मई और अक्टूबर में किसानों को 11वीं और 12वीं किस्त दी गई थी। वहीं, 27 फरवरी को किसानों को 13वीं किस्त (13th Installment) का पैसा मिल गया है।

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *