PM Modi के जन्मदिन पर टि्वटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस हुआ ट्रेंड, लोग बोले- दो करोड़ नौकरियां कहां हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चाहने वाले आज उनका 71वां जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। हालांकि देश का बड़ा तबका ऐसा भी है जो आज के दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस और National Unemployment Day के तौर पर मना रहे हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जहां 20 दिनों का सेवा और समर्पण अभियान चलाने जा रही है तो वहीं यूथ कांग्रेस (Youth Congress) इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) ट्रेंड कर रहा है।
Happy birthday, modi ji#NationalUnemploymentDay
— प्रियंका संग संवाद (@priyankasamvad) September 17, 2021
लोग प्रधानमंत्री से पूछ रहे हैं ‘दो करोड़ नौकरियां कहां हैं’। सवाल पूछने वालों में युवाओं के साथ-साथ राजनीतिक दिग्गजों से लेकर रिटायर्ड IAS अधिकारी तक शामिल हैं। लोग अपने अपने अतरंगी तरीकों से सवाल पूछ रहे हैं।
वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, प्रधानमंत्री के लिए कितना शर्मनाक जन्मदिन है, पूरा देश ही उन्हें राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है।
Tweets on Modi ji birthday:-
199k (until 9.30am)Tweets on Unemployment Day:-
Crossing 879K+Modi ji, Aap Dekh Rahe Hai Na?#राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस
#NationalUnemploymentDay pic.twitter.com/txriM1JMkH— Srinivas BV (@srinivasiyc) September 17, 2021
ट्विटर पर भी ट्रेंड के बीच एक खास रेस देखने को मिल रही है, कभी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड कर रहा है तो कभी हैप्पी बर्थडे मोदी जी ट्रेंड में आगे निकल जा रहा है। इसके साथ ही जुमला दिवस और श्री नरेंद्र मोदी का ट्रेंड भी रेस में चल रहे हैं।