Raj Kundra Pornography Case: Shilpa Shetty को राज कुन्द्रा के Hotshots Video के बारे में पता था! कहा- मेरे पति का हाथ…

Pornography Case में गिरफ्तार हुए Businessman Raj Kundra की पत्नी और Actress Shilpa Shetty से पूछताछ की गई।
जैसे ही कोर्ट ने राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेजा वैसे ही Crime Branch की टीम Raj Kundra को लेकर उनके घर पहुंच गई जहां पर अभिनेत्री Shilpa Shetty भी मौजूद थीं.
शिल्पा शेट्टी से पूछताछ (Questions From Shilpa Shetty)
घर में तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच ने कुछ इलेक्ट्रोनिक चीज़ें जप्त की हैं. इसके बाद प्रोपर्टी सेल के दो अधिकारियों ने Shilpa Shetty से 20 से 25 सवाल पूछे. सूत्रों ने बताया की क्राइम ब्रांच को ऐसी जानकारी मिली थी की Shilpa को HotsShots के बारे में पता है.
ऐसे में आपको कुछ सवालों के बारे में बताते हैं जो क्राइम ब्रांच ने शिल्पा से पूछे थे और इसपर शिल्पा ने क्या जवाब दिया.
क्या पॉर्न रैकेट के बारे में जानती थी शिल्पा?
पुलिस ने पूछा की क्या आपको राज कुंद्रा के पॉर्न रैकेट के बारे में पता था? इस रैकेट से मिले पैसे वियान इंडस्ट्री में जाते थे जिसने वो खुद 2020 तक डायरेक्टर रह चुकी हैं?
इसपर शिल्पा ने कहा की जो भी वीडियो हॉटशॉट पर है वो पोर्न नहीं है बल्कि इरोटीक हैं. शिल्पा ने यह भी कहा की इसके जैसा कंटेंट तो दूसरा ओटीटी प्लेटफ़ोर्म पर भी है जिसने से कई बहुत ज़्यादा ओबसीन होते हैं.
सूत्र यह भी बताते हैं की राज कुंद्रा की तरह ही शिल्पा ने भी पुलिस को कहा की उनका उन वीडियो बनाने में कोई हाथ नहीं है जिन वीडियो को क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफ बता रही है.
कुंद्रा ने कहा की सारी चीज़ें उसके जीजा प्रदीप बक्शी लंदन से चलता था वो सिर्फ़ व्हट्सएप पर बात करते थे.
हालांकि पुलिस का कहना है की उनके पास कुंद्रा के खिलाफ कई सबूत है जिसने ये बात साफ़ होती है की वो सब जानता था और हर चीज़ से डील करता था और उसका जीजा जो की लंदन की कंपनी का मालिक है वो नाम का ही है.
मुंबई पुलिस ने बताया की उन्हें कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर शिल्पा का डायरेक्ट लिंक इस मामले में जोड़ा जाए.