Raj Kundra Pornography: पुलिस ने बढ़ाई Shilpa Shetty के पति की मुश्किलें, जबरन ‘गंदी वीडियो’ बनाकर करता थे पोस्ट
Pornography के आरोप में फंसे Shilpa Shetty के पति Raj Kundra को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार्टशीट सौंप दी है। गंदे वीडियो बनाकर एप पर अपलोड (Raj Kundra Pornography Video App) करने मामले के संबंध में बनी 1500 पन्नों की इस चार्टशीट का एस्प्लेनेड कोर्ट के सामने पेश हो चुका है। बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) समेत अन्य के खिलाफ अश्लील फिल्म बनाने पर चार्जशीट दायर हुई है।
फिलहाल अश्लील फिल्म बनाने और उसे अपने एप (Raj Kundra Video App) पर डालने के मामले में वह सलाखों के पीछे हैं। उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case Raj Kundra) में जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के द्वारा एक इंवेस्टिगेटिंग टीम का गठन हुआ है। जानकारी के अनुसार इस टीम को एक एसीपी लेवल का ऑफिसर हेड करने वाला है। यह टीम क्राइम ब्रांच के सीनियर ऑफिसर को रिपोर्ट करने वाली है।
बताते चलें कि जांच के दौरान राज कुंद्रा के लैपटॉप से मुंबई क्राइम ब्रांच को 68 एडल्ट मूवीज (Raj Kundra Adult Movies) मिली थी। वहीं राज ने आईफोन से अपना आई क्लाउड अकाउंट डिलीट कर दिया था। हालांकि क्राइम ब्रांच ने आईक्लाउड को रिट्रीव कर लिया है।
इस मामले में कोर्ट ने उन्हें पहले 23 जुलाई तक कस्टडी में भेजा और उसके बाद राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया तब से राज कुंद्रा सलाखों के पीछे ही हैं।