Video Shoot कर यहां रखते थे Raj Kundra, छापेमारी में पुलिस के हाथ लगे Porn Videos

Video Shoot कर यहां रखते थे Raj Kundra, छापेमारी में पुलिस के हाथ लगे Porn Videos

Raj Kundra Pornography Case: सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस (Soft Pornography Case) में मुंबई पुलिस ने बुधवार शाम को राज कुंद्रा (Raj Kundra) के मुंबई स्थित विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ऑफिस और कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने राज कुंद्रा के ऑफिस में लगे कुछ कम्प्यूटर्स की हार्ड डिस्क को जब्त किया और सर्वर को सीज कर दिया. पुलिस को छापेमारी के दौरान पॉर्न वीडियोज भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है

 

Shilpa Shetty, Raj Kundra get naughty on sofa, share cosy pictures from last night on Instagram - IBTimes India

Shilpa Shetty भी हैं कंपनी की डायरेक्टर
राज कुंद्रा की कंपनी विआन इंडस्ट्रीज का रजिस्ट्रेशन Retail Trade, Except Of Motor Vehicles And Motorcycles, Repair Of Personal And Household Goods के तौर पर हुई थी. विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कुल 10 एक्टिव डायरेक्टर हैं, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का भी नाम है

Shilpa Shetty Is Celebrating Her Ninth Anniversary With Raj Kundra In The Maldives And We Are Shook

उमेश कामत भी था राज कुंद्रा की कंपनी में डायरेक्टर
सबसे चौंकाने वाली बात है कि उमेश कामत (Umesh Kamat) भी विआन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में डायरेक्टर था. कंपनी की डिटेल के मुताबिक जब उमेश कामत पर इस साल फरवरी में मामला दर्ज हुआ, तब उसे कंपनी के‌ डायरेक्टर पद से रिजाइन दिलाकर अलग किया गया. बता दें कि उमेश कामत ब्रिटेन की केनरिन प्रोडक्शन हाउस का भारत में रिप्रजेन्टेटिव था, जिसके जरिए अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर पॉर्न वीडियोज अपलोड किए जाते थे.

Raj Kundra paid police ₹25 lakh to evade arrest: Report | Mumbai news - Hindustan Times

19 जुलाई को हुई थी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी
19 जुलाई को मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पूछताछ के लिए बुलाया था. रात 9 बजे राज कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचे. करीब 2 घंटे तक पूछताछ चली और इसके बाद रात 11 बजे राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद सुबह 4 बजे मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से सुबह सवा 4 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ले जाया गया.

Raj Kundra, arrested in porn films case, sent to police custody till July 23 | Latest News India - Hindustan Times

23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में राज कुंद्रा
गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. राज कुंद्रा ने कोर्ट में कहा कि मैंने कंपनी 25000 डॉलर में बेच दी थी और मेरी उसमे कोई हिस्सेदारी नहीं थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि अगर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी कंपनी 25000 डॉलर में प्रदीप बक्शी को बेच दी थी तो फिर कंपनी के व्हाट्सएप्प ग्रुप ‘H Accounts’ में एक्टिव क्यों थे? वो हर स्ट्रैटेजी बनाने में शामिल क्यो थे? व्हाट्सऐप चैट्स बताते है कि राज कुंद्रा हर फैसले में शामिल थे.

(साभार- जी न्यूज)

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *