रणबीर कपूर ने इस वजह से फेंका था फैन का मोबाइल, सामने आया सच

रणबीर कपूर ने इस वजह से फेंका था फैन का मोबाइल, सामने आया सच

Ranbir Kapoor Viral Video: वैसे तो रणबीर कपूर (Actor Ranbir Kapoor) काफी कूल और सहज रहने वाला एक्टर हैं। खासतौर पर उन्हें मीडिया के सामने न तो कभी गुस्सा करते हुए देखा गया है और नाही चीखते-चिल्लाते हुए। वे सहजता से फैंस के साथ भी सेल्फी खिंचवाकर निकल जाते हैं। हालांकि बीते दिनों रणबीर कपूर का एक ऐसा वीडियो सामने आया था जिस पर विश्वास करना सभी को मुश्किल हो रहा था। दरअसल रणबीर अपने फैन के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे। तभी फैन का मोबाइल न चलने के से खफा होकर रणबीर फैन का मोबाइल फेंक देते हैं।

देखकर दंग रह गए थे लोग (Ranbir Kapoor Viral Video And People Reaction)

रणबीर से जुड़ा यह पहला मौका था जब मीडिया के सामने रणबीर का ऐसा अंदाज देखने को मिला। इससे पहले उनका ये रूप कभी नहीं देखा गया जिसके चलते हर कोई दंग रह गया। सोशल मीडिया पर ये खबर भी जंगल में आग की तरह फैल गई और रणबीर के फैंस भी ये जानकर शॉक्ड हुए लेकिन अब मामला की असलियत सामने आ गई है। पुराने वीडियो के बाद अब उसका पूरा वर्जन सामने आया है जिसे देखकर समझ आया कि वह एक एड स्टंट था। जिसे वायरल करने के लिहाज से क्रिएट किया गया था।

फोन फेंकने का सच आया सामने

दरअसल, ये सब एक एड (विज्ञापन) का हिस्सा था। पैपराजी के सामने रीयल ऐड करते हुए प्रचार का ये अनोखा तरीका आजमाया गया। दरअसल रणबीर कपूर ने जिनका फोन फेंका उसी वक्त उन्हें नया फोन गिफ्ट में देते हुए हुए उसका प्रचार भी किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हालांकि इसका अंदेशा पहले ही सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाना शुरू कर दिया था। गौरतलब है कि रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में व्यस्त नजर आ रहे हैं। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। बता दें कि इस फिल्म को होली के मौके पर 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *