Sapna Chaudhary: स्टेज पर नागिन से बलखाती नजर आईं सपना चौधरी, बवाल डांस देख बेकाबू हुई पब्लिक

Sapna Chaudhary: स्टेज पर नागिन से बलखाती नजर आईं सपना चौधरी, बवाल डांस देख बेकाबू हुई पब्लिक

Sapna Chaudhari Ka Gana: सपना चौधरी (sapna chaudhary) का स्टेज डांस सारे रिकॉड तोड़ देता है। ऐसा ही एक धमाकेदार डांस वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस गाने में वो बिंदास गाने (bindass song) पर अपने लटके झटके दिखा रहीं हैं। काले सूट में सपना चौधरी एकदम बवाल लग रही हैं। वीडियो में सपना नागिन सी बलखाती हुईं भी देखी जा सकती हैं।

sapna chaudhary, sapna chaudhari ke gane, sapna chaudhari gana, sapna song, sapna chaudhari ka gana, sapna chaudhari ka dance, sapna chaudhari song,

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *