Sapna Choudhary New Haryanvi Song: इंटरनेट पर छाया सपना चौधरी का नया गाना Ghum Ghaghra! Download करने का लगा तांता
Sapna Choudhary New Haryanvi Song: हरियाणा की धड़कन सपना चौधरी (Sapna choudhary) लगातार अपने नए-नए गानों से धमाल मचाए हुई हैं। सपना के बैक टू बैक कई गाने रिलीज हो रहे हैं। अब सपना का एक और नया गाना (Sapna Choudhary New Song) सामने आया है। इस काने का नाम है ‘घूम घाघरा’ (Ghum Ghaghra)। इस सॉन्ग में Sapna Choudhary और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर गायिका रेणुका पंवार (Renuka Panwar) की जोड़ी नजर आ रही है।
Sapna Choudhary Best Song
‘घूम घाघरा’ (Ghum Ghaghra) गाना रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सपना चौधरी के इस नए गाने पर अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। गाने में दिखाया गया है सपना अपने पति से ‘घूम घाघरा’ लाने की जिद कर रही है जिसे लेकर दोनों के बीच नोंकझोक होती है।
Sapna Choudhary Ka New Song
‘गुर्शल’ गाने में सपना चौधरी एक बुजुर्ग औरत के किरदार में नजर आ रही हैं। इस गाने में महिला और बच्ची की कहानी पेश की गई है। सपना चौधरी का यह अंदाज इससे पहले दर्शकों को देखने को नहीं मिला था।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सपना चौधरी का गाना ‘गुर्शल’ भी रिलीज हुआ था। सपना के इस गाने ने भी काफी धमाल मचाया है। ये गाना उनके बाकी गानों से बहुत अलग है। इस गाने में सपना का एकदम अलग लुक दिख रहा है।