Sardar Udham Trailer: विकी कौशल की ‘सरदार उधम’ का दमदार Trailer हुआ लॉन्च

Sardar Udham Trailer: विकी कौशल की ‘सरदार उधम’ का दमदार Trailer हुआ लॉन्च

Sardar Udham Official Trailer: विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सुजीत सरकार (Shoojit Sircar) के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सरदार उधम’ में विकी कौशल के अलावा बनिता संधू (Banita Sandhu) और अमोल पाराशर (Amol Parashar) भी मुख्य भुमिका में हैं। 2 मिनट 29 सेकेंड का इसका ट्रेलर बेहद रोचक और मजेदार है। फिल्म 16 अक्टूबर को रिलीज होगी। दरअसल, फिल्म ‘सरदार उधम’ क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है और इसमें विकी कौशल मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। सरदार उधम सिंह ने 1919 में अमृतसर में जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Tragedy) में हुई मौतों का बदला लेने के लिए लंदन में जनरल डायर को गोली मार दी थी। यहां देखिए पूरा ट्रेलर…

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *