SATISH KAUSHIK DEATH: 15 करोड़ का झटका, हत्या की साजिश, सतीश कौशिक के दोस्त की पत्नी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

SATISH KAUSHIK DEATH: 15 करोड़ का झटका, हत्या की साजिश, सतीश कौशिक के दोस्त की पत्नी ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Satish Kaushik Death News: मशहूर बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत (Satish Kaushik Death) को लेकर दिल्ली के एक व्यापारी की पत्नी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की है। ये पैसे उसने दुबई (Dubai) में निवेश के लिए उनसे लिया था। महिला ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आयुक्त के कार्यालय में दर्ज अपनी शिकायत में यह दावा किया है। इसमें यह आरोप है कि कौशिक, उसके पति से अपने पैसे मांग रहा था जिसे वो वापस नहीं लौटाना चाहता था। महिला ने आरोप लगाया है कि सतीश कौशिक की कुछ दवाइयों से हत्या की गई है, जो उसके पति की ओर से व्यवस्थित की गई थी।

पार्टी से बरामद हुईं “दवाएं”

वहीं इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तरफ से यह कहा गया था कि पुलिस ने दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएं’ बरामद की हैं, जहां 66 साल के अभिनेता अपनी मौत से पहले एक पार्टी में आए थे। कथित तौर पर सतीश कौशक का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था। महिला की ओर से दायर की गई शिकायत की कॉपी देखने के बाद आईएएनएस ने भी उससे बात की है, जिसने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। जानकारी के अनुसार महिला ने दावा किया कि उसने 13 मार्च, 2019 को व्यापारी से शादी की थी, उसे सतीश कौशिक से उसके पति ने मिलवाया था और दिवंगत अभिनेता उनसे भारत और दुबई में नियमित रूप से मिल रहे थे।

दुबई में व्यापारी के घर आए थे सतीश कौशक

महिला ने दावा किया है कि सतीश कौशक 23 अगस्त, 2022 को दुबई में उनके घर आए थे। जहां उन्होंने उसके पति से 15 करोड़ रुपये की मांग की थी। शिकायत में महिला ने बताया, “मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी, जहां कौशिक और मेरे पति दोनों बहस में उलझे हुए थे। कौशिक कह रहे थे कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है और तीन साल हो गए हैं, जब उसने मेरे पति को निवेश के उद्देश्य से 15 करोड़ रुपये दिए।” एक्टर ने यह भी कहा कि इन पैसों का न तो किसी तरह का निवेश किया गया है और न ही ये पैसे उन्हें लौटाए जा रहे हैं। जिसके चलते वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

महिला ने साझा की एक पार्टी की तस्वीर

महिला ने दुबई में एक पार्टी में ली गई व्यवसायी और कौशिक की तस्वीर भी साझा की है। महिला ने आरोल लगाया है कि पार्टी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी आया हुआ था। शिकायत में यह भी बताया गया है कि कि उसका पति कई तरह के ड्रग्स का कारोबार चलाता है। महिला ने आगे कहा, “मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगें। जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कौशिक के पैसे को कोविड महामारी के दौरान खो दिया। मेरे पति ने कहा कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे हैं।”

महिला का दावा- व्यवसायी और कौशिक की हुई तीखी नोकझोंक

शिकायत में महिला ने कहा है कि पैसे को लेकर 24 अगस्त 2022 को व्यवसायी की कौशिक से तीखी नोकझोंक भी हुई थी। महिला ने यह भी दावा किया कि उसके पति ने कौशिक से कहा कि भुगतान पहले ही कर दिया गया था, इसलिए इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन वह इसे चुकाने के लिए तैयार है और इसके लिए उसे थोड़ा समय चाहिए।

महिला ने और क्या कहा?

शिकायत में महिला ने कहा है- फिर मैंने कौशिक को मेरे पति को यह कहते हुए सुना कि उन्होंने उन्हें एक प्रॉमिसरी नोट दिया था। अब मैंने कौशिक के निधन की खबर पढ़ी। मुझे पूरा शक है कि यह मेरे पति ही थे, जिन्होंने अपने साथियों के साथ साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ देकर मार डाला, ताकि उन्हें पैसे वापस न करने पड़ें।”

बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है। खबरों के अनुसार फार्महाउस पर हुई पार्टी में शामिल हुए 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *