मशहूर एक्ट्रेस Yashika Anand कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, 1 दोस्त की मौत, शराब के नशे में थीं एक्ट्रेस
Yashika Aannand Car Accident: तमिल फिल्म अभिनेत्री याशिका आनंद (Yashika Aannand) एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई हैं. इस दुर्घटना मे याशिका की दोस्त भवानी की मौत हो गई, जबकि याशिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह भीषण सड़क दुर्घटना तमिलनाडु के चेन्नई में हुई.
बताया जा रहा है कि याशिका अपने दोस्तों के साथ महाबलीपुरम से चेन्नई लौट रही थीं. चेन्नई के सीमांत क्षेत्र में उनकी कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई.
कार में कुल चार लोग सवार थे. इस भीषण दुर्घटना में याशिका की सहेली भवानी की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिसमें याशिका भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार में सवार चारों लोग शराब के नशे में थे. कार की रफ्तार तेज होने की वजह से संतुलन बिगड़ा और कार डिवाइडर से जा टकराई. यह टक्कर जबरदस्त थी.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.