एंकर ने स्टूडियो में रेप के दोषी को पुतला देकर कहा- कैसे किया करके बताओ

एंकर ने स्टूडियो में रेप के दोषी को पुतला देकर कहा- कैसे किया करके बताओ

सूचना तकनीक के दौर में हर चीजों का प्रयोग बहुत तेजी से हो रहा है। ऐसे में कई बार कुछ घटनाएं अपने पीछे सवाल भी छोड़ जाती हैं और इसे लोगों द्वारा गलत भी करार दे दिया जाता है। एक अफ्रीकी देश से ऐसा ही मामला आया है जहां एक एंकर को आलोचना का शिकार होना पड़ा जब उसने एक रेप के दोषी को स्टूडियो में लाइव शो के दौरान बैठा दिया और उसे एक पुतला देकर कहा कि रेप कैसे किया करके बताओ। इसके बाद हंगामा मच गया और एंकर को इसका अंजाम भुगतना पड़ गया।

दरअसल, यह घटना अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट की है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के एक टीवी चैनल के एंकर ने रेप के दोषी को अपने प्राइम-टाइम शो में आमंत्रित किया और फिर उसे एक पुतले का उपयोग करके रेप का डमी प्रेजेंटेशन देने के लिए कहा। एंकर का नाम यवेस डी मबेला है और वे उस देश के कुछ मशहूर एंकर्स में से एक हैं। यह सब तब हुआ जब मबेला उस घटना से संबंधित एक शो को होस्ट कर रहे थे।

स्टूडियो में यह प्रोग्राम मबेला की ही देखरेख में हो रहा था। इसी शो के दौरान मबेला ने अपने रेप के दोषी को कहा कि वह पुतले का उपयोग करके प्रेजेंटेशन दे और लोगों को दिखाए कि कैसे उसने महिला के साथ रेप किया था। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और जिसने भी देखा वह मबेला की आलोचना करने लगा। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि क्या दोषी ने मबेला की बात मानी या नहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले तो टीवी चैनल ने शो टेलिकास्ट करने के लिए माफी मांगी इसके बाद उस शो के होस्ट और कर्ताधर्ता मबेला पर भी गाज गिरी। आइवरी कोस्ट की संचार काउंसिल ने मबेला को निलंबित कर दिया है, उन्हें 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। अपने एक बयान में काउंसिल ने बताया कि शो के एक हिस्से में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया और महिलाओं की गरिमा पर हमला किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले तो टीवी चैनल ने शो टेलिकास्ट करने के लिए माफी मांगी इसके बाद उस शो के होस्ट और कर्ताधर्ता मबेला पर भी गाज गिरी। आइवरी कोस्ट की संचार काउंसिल ने मबेला को निलंबित कर दिया है, उन्हें 30 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। अपने एक बयान में काउंसिल ने बताया कि शो के एक हिस्से में अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया गया और महिलाओं की गरिमा पर हमला किया गया।

Kavita Singh

Kavita Singh

कविता सिंह ''सच भारत'' में टेक्नोलॉजी और बिजनेस डेस्क को लीड कर रही हैं। पत्रकारिता की दुनिया में 6 वर्ष का अनुभव रखने वाली कविता ने आईआईएमसी से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लुधियाना में पूरी की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *