Tokyo Olympics: भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका, Sania Mirza महिला डबल्स से बाहर
Tokyo Olympics 2020-भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और अंकिता रैना (Ankita Raina) की जोड़ी रविवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई.
Well-fought, @MirzaSania and @ankita_champ ! 🙌
The Indians won the first set 6-0 against the Kichenok sisters of #UKR while the second set was evenly poised. But the tie breaker in the third set did not go in their favour 🎾
Final score: 6-0, 6-7, (8-10)#Tokyo2020
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 25, 2021
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना ने मुकाबले की शुरुआत जोरदार अंदाज में की. दोनों ने पहला सेट 6-0 से जीता. लेकिन इसके बाद अगले दो सेट को गंवा दिया. पहला सेट जीतने वाली सानिया और अंकिता को दूसरे और तीसरे सेट में 6-7(0) 8-10 से हारना पड़ा. इसी के साथ उन्होंने वुमेन्स डबल्स के पहले राउंड का मैच 6-0 6-7(0) 8-10 से गंवाया.
युक्रेन की जुड़वां नाडिया सिस्टर्स ने जिस तरह से पहला सेट गंवाया, उससे लगा कि वो बड़ी आसानी से मैच में घूटने टेक देंगी. सानिया और अंकिता की भारतीय जोड़ी के लिए दूसरे दौर में पहुंचना लगभग साफ दिख रहा था. लेकिन, कहानी जो दिख रही थी वैसी थी नहीं.
नाडिया सिस्टर्स ने जितनी आसानी से सानिया- अंकिता को पहला सेट जीतने दिया, उतने ही संघर्षपूर्ण तरीके से दूसरे सेट में हरा भी दिया. इसके बाद तीसरा सेट में युक्रेनियन जोड़ी में मशक्कत कर अपने नाम कर लिया.