Uorfi Javed on her pregnancy : ऊर्फी जावेद ने खुद को बताया प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई।

सोशल मीडिया सेंसेशन Uorfi Javed किसी ना किसी बात से हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है कभी अपने टिप्पणियों से तो कभी अपने पहनावे से वह हर रोज किसी न किसी विवाद का हिस्सा बन जाती है। हालांकि अब उर्फी ने अपनी की तस्वीरें शेयर करके खुद को प्रेग्नेंट बताया है ।
क्या प्रेग्नेंट है Uorfi Javed?
Uorfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेर की है। तस्वीर में वह एक अनोखी आउटफिट में नजर आ रही है। तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है की ” यह मेरे पीरियड्स का पहला दिन था और मैं बहुत फूली हुई लग रही थी। मैं सेमी प्रेग्नेंट लग रही हूं” और वहीं दूसरी दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा खुद पर हाथ मत हो गर्ल्स, फ्लैट पेट सिर्फ एक मिथ है ।
Uorfi Javed के लुक के बारे में बात करें तो उन्होंने इस बार बिकनी के साथ अजीबोगरीब सी चीज ऊपर पहना है। और रेड लिपस्टिक के साथ मेकअप को ग्लोसिल टच दिया है हालांकि ओवरऑल लुक हर बार की तरह इस बार भी सबसे हटकर है।