BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, Yogi Adityanath समेत इन नेताओं का नाम शामिल

BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, Yogi Adityanath समेत इन नेताओं का नाम शामिल

BJP Star Campaigners List Upchunav 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सत्ताधारी भाजपा समेत सभी राजनैतिक दल कमर कस चुके हैं। इसी बीच अब गुरुवार को भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 40 प्रचारकों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी हैं।

इन सीटों पर होंगे उपचुनाव (UP Upchunav)

मैनपुरी में लोकसभी सीट पर चुनाव होना है। वहीं रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। मैनपुरी सीट समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के उपरांत खाली हुई है। वहीं सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उनकी सदस्यता खत्म हो चुकी है। वहीं, खतौली सीट से विधायक विक्रम सिंह सैनी को मुजफ्फरनगर के कवाल हिंसा मामले में कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। सजा के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। जिसके बाद विधानसभा सचिवालय ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया था। अब इन्हीं तीनों सीटों पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।

यहां जानिए चुनाव की तारीख (UP Upchunav Date)

खतौली और मैनपुरी में प्रत्याशी 17 नवंबर तक अपना नामांकन भर सकते हैं। जबकि रामपुर में उम्मीदवार 18 नवंबर तक नामांकन भर सकते हैं। वहीं 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 5 दिसंबर को इन सीटों पर मतदान होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और परिणाम सामने आएगा।

 

Amit Singh

Amit Singh

अमित सिंह, सच भारत में राजनीति और मनोरंजन सेक्शन लीड कर रहे हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 साल का अनुभव है। इन्हें राजनीति और मनोरंजन क्षेत्र कवर करने का अच्छा अनुभव रहा है।थियेटर एक्टर रह चुके अमित ने टीवी से लेकर अखबार और देश की विभिन्न विख्यात वेबसाइट्स के साथ काम किया है।इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की दर्जनों शख्सियतों का वीडियो और प्रिंट इंटरव्यू भी लिया है।अमित सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से प्राप्त करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से टीवी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *